A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना ने बढ़ाईं BBL के भविष्य को लेकर चिंताएं

कोरोना ने बढ़ाईं BBL के भविष्य को लेकर चिंताएं

सिक्सर्स के तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड ने कहा कि वह और उनके साथी बीबीएल सीजन के भविष्य के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हैं।

<p>Bbl future uncertain due to covid-19</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY Bbl future uncertain due to covid-19

Highlights

  • स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के अलावा, तीन अन्य बीबीएल टीमों ने कोविड मामलों की सूचना दी
  • कोरोना संक्रमित वाली रिपोर्ट में सिडनी सिक्सर्स भी शामिल हो गए हैं
  • पिछले सप्ताह में कई बीबीएल मैचों में मेलबर्न स्टार्स के सबसे अधिक प्रभावित होने के बाद स्थगित कर दिया गया है

कोरोना के मामले बढ़ने के कारण इस सीजन में बिग बैश लीग (बीबीएल) के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि टीमों में लगातार कोरोना से खिलाड़ी संक्रमित हो रहे हैं। मेलबर्न स्टार्स में एक दर्जन से अधिक कोरोना के मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट में सिडनी सिक्सर्स ने अपने शिविर के भीतर निगरानी बढ़ा दी है, जिससे उन्हें क्लब क्रिकेटरों की ओर रुख करने और राज्य की अनदेखी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के अलावा, तीन अन्य बीबीएल टीमों ने कोविड मामलों की सूचना दी, जिसमें ब्रिस्बेन हीट को 4 जनवरी को गोल्ड कोस्ट पर सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपने मैच से हटने के लिए मजबूर किया गया था। वहीं, कोरोना संक्रमित वाली रिपोर्ट में सिडनी सिक्सर्स भी शामिल हो गए हैं।

सिक्सर्स के तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड ने कहा कि वह और उनके साथी बीबीएल सीजन के भविष्य के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हैं।

बर्ड ने शुक्रवार को सेन रेडियो के एक शौ ब्रेकफास्ट में कहा, "हमें कोरोना को लेकर थोड़ी सी चिंता है। हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। मुझे लगता है कि इसे लेकर पूरी टीम जल्द ही सोचने की जरूरत है।"

पिछले सप्ताह में कई बीबीएल मैचों में मेलबर्न स्टार्स के सबसे अधिक प्रभावित होने के बाद स्थगित कर दिया गया है। यहां तक कि उनके कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

सिडनी सिक्सर्स को 9 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स से खेलना है।

Latest Cricket News