ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 लीग बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में तीसरे अंपायर की एक बड़ी गलती देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था, जिसमें सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जोश फिलिपी के खिलाफ रन आउट फैसले में थर्ड अंपायर ने गलती से उन्हें नॉट आउट देने की जगह आउट देने वाला बटन दबा दिया। इसके बाद अंपायर को जैसे अपने इस गलत फैसले का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत गलती को सुधारते हुए फिर नॉट आउट का फैसला दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मैक्सवेल से लेकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे
मेलबर्न स्टार्स टीम की तरफ से खेल रहे इमाद वसीम के ओवर में जेम्स विंस ने गेंद को सीधे मारने का प्रयास किया लेकिन इमाद ने उसे रोकते हुए सीधे नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप्स पर मार दिया, इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज जोश फिलिपी ने तुरंत अपना बल्ला क्रीज के अंदर कर लिया था। फील्ड अंपायर से रन आउट की अपील के बाद इसे तीसरे अंपायर के पास भेज दिया गया, जिसके बाद बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले को देखने के बाद मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को पता चल गया था कि ये नॉट आउट है। हालांकि इसके बाद जैसे ही थर्ड अंपायर ने गलती से ऑउट वाला बटन दबाया तो ग्लेन मैक्सवेल से लेकर सभी खिलाड़ी पहले हैरान रह गए लेकिन बाद में जैसे ही तीसरे अंपायर ने अपनी गलती को सुधारा तो सभी इस गलती पर हंसते हुए नजर आए।
जेम्स विंस की पारी ने दिलाई सिडनी सिक्सर्स को एकतरफा जीत
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स टीम के लिए जेम्स विंस ने 79 और डेनियल ह्यूज ने 41 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 18.1 ओवरों में ही 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस मुकाबले में जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में सिडनी सिक्सर्स की टीम 10 अंकों के साथ सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें
इस स्टार खिलाड़ी के ऊपर एक्शन ले सकता है PCB, अचानक सामने आई ये बड़ी वजह
वीरेंद्र सहवाग ने कर दी इंग्लैंड की बेइज्जती, भारत दौरे पर शेफ लाने के लिए लगाई तगड़ी फटकार
Latest Cricket News