A
Hindi News खेल क्रिकेट BBL में मैक्सवेल का तूफान, इससे पहले नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बल्लेबाजी

BBL में मैक्सवेल का तूफान, इससे पहले नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बल्लेबाजी

BBL 2024-25: बिद बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 90 रन बनाए।

Glenn Maxwell- India TV Hindi Image Source : GETTY बिग बैश लीग के दौरान बल्लेबाजी करते ग्लेन मैक्सवेल

BBL 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार पारी खेली है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े शॉट लगाए और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मैक्सवेल की इस पारी के बारे में पूरी दुनिया में चर्चा किया जा रहा है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि उनकी इस पारी में ऐसी क्या खास बात थी।

मुश्किल में थी मैक्सवेल की टीम

बिग बैश लीग का 32वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेलबर्न स्टार्स की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 45 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए। चार विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल बल्लेबाजी करने के लिए आए। एक छोर से मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरी छोर से टीम के विकेट गिरते ही जा रहे थे। उन्होंने सिर्फ 75 रन पर 7 विकेट खो दिए। इसके बाद मैक्सवेल ने गियर शिफ्ट किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी।

मैक्सवेल का तूफान

मैक्सवेल ने 8वें विकेट के लिए उसामा मीर के साथ मिलकर कुल 81 रन जोड़े। इस साझेदारी में 79 रन मैक्सवेल के थे, वहीं दो रन एक्सट्रा से आए थे। उसामा ने इस साझेदारी में 5 गेंदों पर एक भी रन नहीं जोड़ा। मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान कुल 52 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली। 173.08 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने चार चौके और दस छक्के जड़े। मैक्सवेल द्वारा किसी भी टी20 पारी में यह सबसे ज्यादा छक्के हैं। 

मैक्सवेल इस मुकाबले में बड़ी आसानी के साथ अपनी शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन वह चूक गए। मैक्सवेल इस मुकाबले में 90 रन ना जोड़ते तो, उनकी टीम 165 के स्कोर तक नहीं पहुंच सकती और वह यह मैच हार जाते। 166 रन के टारगेट का पीछा कर रही मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 123 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मेलबर्न स्टार्स ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। 

यह भी पढ़ें

इस भारतीय प्लेयर ने खेली 346 रनों की रिकॉर्ड पारी, मुंबई की टीम ने 544 रनों से जीता मुकाबला

BCCI को मिला नया सचिव, जय शाह की जगह लेगा ये दिग्गज

Latest Cricket News