बांग्लादेश ने भी किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को दिखाया गया बाहर का रास्ता
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान भी अब किया जा चुका है। इस टीम से हालांकि एक स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है।
वनडे वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ बांग्लादेश की टीम ऐसी थी जिसका ऐलान नहीं हुआ था। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और बांग्लादेश की टीम का ऐलान भी अब किया जा चुका है। हालांकि इस टीम में उनके स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल का नाम नहीं है।
बांग्लादेश की टीम में बदलाव
वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने वाले तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर हो गए। 34 वर्षीय खिलाड़ी फिट थे लेकिन टीम में जगह पाने में असफल रहे। वर्ल्ड कप के लिए भी बांग्लादेश की टीम ने उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्हें एशिया कप में दी गई थी।
ये गेंदबाज भी रहा बाहर
तेज गेंदबाज एबादत हुसैन भी टीम में नहीं है और वो अपने घुटने की चोट से उबरने में असफल रहे। हुसैन को जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में घुटने में चोट लग गई थी और पिछले महीने उनकी सर्जरी हुई थी। हालांकि, वह विश्व कप के लिए उपलब्ध होने के लिए दी गई समय सीमा में फिट नहीं हो सके।
कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल
कप्तान शाकिब के अलावा मिडिल ऑर्डर में लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह जैसे अन्य अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी बांग्लादेश की टीम के लिए अच्छी स्थिति में है। युवा ओपनिंग बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिलना दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट को उन पर कितना भरोसा है।
कई स्पिनर टीम में शामिल
हर दूसरे वर्ल्ड कप की तरह बांग्लादेश की टीम में शाकिब, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद और महेदी हसन के साथ स्पिन आक्रमण भारी रहेगा। हालांकि, चार तेज गेंदबाजों के साथ बॉलिंग आक्रमण तगड़ा नजर आ रहा है। बांग्लादेश अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत शनिवार, 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा।
विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब