वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में इस टीम ने खेल लिए अपने सभी मैच, फिर भी फाइनल से हुई बाहर
WTC Final Race: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीमें जोर आजमाइश कर रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है।
World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक दो फाइनल हो चुके है, जिसमें एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है। WTC का तीसरा फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। WTC 2023-25 प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली 2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। इसके लिए चार टीमों के बीच रस्साकशी चल रही है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं। वहीं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम फाइनल की रेस बाहर हो गई हैं। अब इन टीमों का फाइनल में पहुंचना नामुमकिन है।
बांग्लादेश ने WTC 2023-25 में खेले अपने सभी मैच
बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है, टीम ने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ चार जीते और 8 हारे हैं। उसका पीसीटी 31.25 रहा, जो फाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं है। बांग्लादेश ने WTC 2023-25 साइकल में अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उसका इस साइकल में एक भी मैच बाकी नहीं है। बांग्लादेश ने WTC के तीन साइकल में हिस्सा लिया है और टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई है।
आखिरी पायदान पर मौजूद है वेस्टइंडीज
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर मौजूद है और उसके इस साइकल में मैच बचे हुए हैं। वेस्टइंडीज ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं और 7 हारे हैं। उसका पीसीटी 24.24 है। वेस्टइंडीज को अभी पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन इन दो मैचों को जीतकर भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।
पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है मौजूद
प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर मौजूद है। टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं और उसका पीसीटी 60.71 है। 59.26 पीसीटी के साथ साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ है और वह 57.29 पीसीटी के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कोच को दोबारा मिली जिम्मेदारी, अगले 2 साल तक संभालेंगे पद
टूटा भारतीय टीम का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर इंग्लैंड; किया ऐसा कमाल