ODI के बाद टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुआ अनुभवी खिलाड़ी, नहीं थम रही इस टीम की मुश्किलें
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में शर्मनाक 92 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया था। पहले वनडे मैच में एक समय बांग्लादेश की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन फिर युवा अल्लाह गजनफर की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। अब हार के बाद बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है, जब उसके अनुभवी प्लेयर मुश्फिकुर रहीम चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में विकेटकीपिंग के दौरान मुश्फिकुर रहीम को अंगुली में चोट लगी गई थी। इसके बाद एक्स रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। बांग्लादेश के सेलेक्शन पैनल के एक सदस्य ने क्रिकबज से कहा कि मुश्फिकुर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें ठीक होने में कम से कम एक महीना या उससे अधिक समय लगेगा।
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। बांग्लादेश के सेलेक्शन पैनल के सदस्य ने कहा कि जहां तक वनडे (वेस्टइंडीज के खिलाफ) की बात है तो मुश्फिकुर रहीम की प्रगति देखने के बाद हमारे पास इस पर फैसला लेने का समय होगा। वहीं टी20 इंटरनेशनल से मुश्फिकुर संन्यास का पहले ही ऐलान कर चुके हैं।
मुश्फिकुर रहीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। उन्होंने बांग्लादेश की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 94 टेस्ट मैचों में 6007 रन, वनडे में 7793 रन इऔर टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA T20I बारिश में धुलने के आसार, जानिए मैच शुरू हो पाएगा या नहीं?
IND vs SA 1st T20: भारत में इस चैनल पर आएगा लाइव मैच, मोबाइल में फ्री में देखने पर करना होगा ये काम