A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह

शाकिब चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी चूक गए थे। प्रोटियाज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगने वाले तस्कीन अहमद अनुपलब्ध हैं, क्योंकि उनका इलाज जारी है।

Bangladesh, Test team, Sri Lanka, Sports, cricket, BAN vs SL - India TV Hindi Image Source : GETTY Bangladesh cricket team 

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए शाकिब अल हसन को बांग्लादेशी टीम में शामिल किया गया है। सीरीज की शुरुआत 15 मई से हो रहा है। सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 चक्र के तहत खेली जाएगी, जहां श्रीलंका इस समय 50 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश 16.66 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर नीचे से दूसरे स्थान पर है।

59 टेस्ट मैचों में 4000 से अधिक रन बनाने और 215 विकेट लेने वाले शाकिब व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक गए। चौथी पारी के दो निराशाजनक प्रदर्शन शामिल थे, जहां वे क्रमश: 53 और 80 रन पर आउट हुए थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं केएल राहुल, इस टीम के खिलाफ रहा है धमाकेदार रिकॉर्ड

शाकिब चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी चूक गए थे। प्रोटियाज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगने वाले तस्कीन अहमद अनुपलब्ध हैं, क्योंकि उनका इलाज जारी है।

मोमिनुल हक की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम के पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है, जिसमें रेजौर रहमान राजा और शोहिदुल इस्लाम अपने पहले टेस्ट कैप की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- RCB vs SRH: करारी हार के बाद आरसीबी कोच ने भी माना, विराट कोहली के चल रहे हैं बुरे दिन

श्रीलंका आठ मई को बांग्लादेश पहुंचेगा और चटोग्राम में पहला टेस्ट शुरू होने से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 23 मई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश टीम : मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, एबादोट हुसैन, खालिद अहमद, नूरुल हसन, रेजौर रहमान राजा, शोहिदुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम।

Latest Cricket News