A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, कप्तान सहित टीम में हुए कई बड़े बदलाव

टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, कप्तान सहित टीम में हुए कई बड़े बदलाव

WI vs BAN: बांग्लादेश की टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जिसमें उसे मेजबान टीम के खिलाफ 15 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने है, जिसको लेकर बांग्लादेश बोर्ड की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी लिटन दास को सौंपी गई है।

Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित की अपनी टीम।

बांग्लादेश के लिए अभी तक वेस्टइंडीज का दौरा काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है जिसमें उन्होंने जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में हार का सामना करने की वजह से वह पहले ही सीरीज को गंवा चुके हैं। इस दौरे पर बांग्लादेश की टीम को अभी मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 15 दिसंबर को किंग्सटाउन में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें उनके नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शांतों के ग्रोइन इंजरी से अब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए हैं और ऐसे में उनकी जगह पर लिटन दास इस सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे।

भारत के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले इन प्लेयर्स को किया गया बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश टीम की घोषित हुई टी20 स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें भारत के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले ताउहिद हृदोय, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम और रकीबुल हसन को जगह नहीं मिली है। वहीं इस सीरीज के लिए सौम्य सरकार, आफिफ हुसैन, शमीम हुसैन पटवारी, नसुम अहमद, हसन महमूद और रिपोन मंडल की वापसी देखने को मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले मेहदी हसन मिराज को टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी इसलिए नहीं सौंपा गया है क्योंकि वह नियमित तौर पर इस फॉर्मेट में नहीं खेलते हैं। वहीं इसके अलावा शाकिब अल हसन को भी जगह नहीं मिली है, जबकि महमूदुल्लाह जिन्होंने भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को खेलने के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

दोनों टीमों के बीच अभी तक 16 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 बार वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही तो वहीं 5 बार बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने अपने घर पर अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें सभी को वह अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन कुमार दास (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, आफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, शमीम हुसैन पटवारी, शेख महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिपोन मोंडाल।

ये भी पढ़ें

'किलर मिलर' के पास ऐतिहासिक कारनामा करने का मौका, बन सकते इस मामले में नंबर-1 खिलाड़ी

मोहम्मद रिजवान ने अंग्रेज बल्लेबाज को एक झटके में छोड़ा पीछे, 74 रनों की पारी खेलकर किया ऐसा

Latest Cricket News