जब परिस्थितियां विपरीत थीं, आधी टीम लगभग चोटिल हो चुकी थी और नियमित कप्तान स्वदेश लौट चुके थे। उस स्थिति में टीम ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक पिचों पर आगे बढ़कर खेली, लड़खड़ाने के बाद दोबारा उठी और दिखा दिया कि, 'बंदों में था दम' (Bandon Mein tha Dum)। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया की उस ऐतिहासिक सीरीज जीत की जिसकी शायद पहले टेस्ट में 36 पर ऑलआउट होने के बाद किसी ने उम्मीद नहीं की थी। लेकिन यह टीम उठी और चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
इसी सीरीज में टीम ने उस मैदान पर भी जीत दर्ज की जहां पिछले 32 साल तक ऑस्ट्रेलिया को कोई टेस्ट मैच में हरा नहीं पाया था। वो मैदान था ब्रिसबेन का गाबा। उस मैदान पर भारतीय टीम खेली और क्या खूब खेली, तोड़ दिया गाबा का घमंड। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दी। इस जीत के बाद मानो हर जगह एक ही गाना सुनाई दे रहा था, जय हो...जय हो!! होता भी क्यों ना उस मैदान पर भारत ने जीत दर्ज की थी जहां इससे पहले वह कभी नहीं जीता था। उसी मैदान से भारत के अंतरिम कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उठाकर टीम को विजयी बनाया था।
Image Source : Twitterटीम इंडिया का ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न
बिग स्क्रीन पर दिखेगा यह ऐतिहासिक लम्हा
अब टीम इंडिया को 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत पर एक डॉक्युमेंट्री रिलीज हो रही है। इसका नाम है 'Bandon Mein Tha Dum! The Fight For India's Pride...' बिल्कुल ये भारत के सम्मान की लड़ाई थी, भारत की प्रतिष्ठा का सवाल था और उसी वक्त टीम एकजुट हुई और विपरीत परिस्थितियों में भी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर धूम मचाते हुए लहरा दिया तिरंगा उसी गाबा पर जिसका घमंड टीम इंडिया ने चकनाचूर कर दिया था।
बुधवार को वूट सेलेक्ट पर इस डॉक्युमेंट्री का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस वीडियो में इस सीरीज का हर वो ऐतिहासिक लम्हा दिखेगा जिसे शायद आपने लाइव नहीं देखा हो। निश्चित ही ट्रेलर से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे अगर आप डाय हार्ट क्रिकेट फैन हो। पूरी डॉक्युमेंट्री आपको 16 जून से देखने को मिलेगी। इसे स्पेशल ऑप्स, फिल्म अ वेन्सडे, एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी, अय्यारी, बेबी और स्पेशल 26 जैसी फिल्मों या वेब सीरीज को बनाने वाले नीरज पांडे ने निर्देशित किया है।
Image Source : Twitterभारत ने 2-1 से जीती थी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
टीम इंडिया के खिलाड़ी भी दिखेंगे!
इस डॉक्युमेंट्री में उस टीम के कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे, अहम योगदान निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें एडिलेड टेस्ट में 36 पर ऑल आउट होना हो या फिर मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे के शतक से भारत की जीत हो या फिर शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की अहम साझेदारी हो। हर लम्हे को बिग स्क्रीन पर देखकर निश्चित ही आप झूम उठेंगे। यह डॉक्युमेंट्री 16 जून को रिलीज होगी।
Latest Cricket News