A
Hindi News खेल क्रिकेट BAN vs ZIM, T20 World Cup: बांग्लादेश ने आखिरी ओवर के ड्रामे के बीच जीता मुकाबला, जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया

BAN vs ZIM, T20 World Cup: बांग्लादेश ने आखिरी ओवर के ड्रामे के बीच जीता मुकाबला, जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया

BAN vs ZIM, T20 World Cup: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन रने से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

ban vs zim, t20 world cup- India TV Hindi Image Source : ICC जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश

BAN vs ZIM, T20 World Cup: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया मैच आखिरी ओवर के ड्रामे के साथ खत्म हुआ। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में बाजी बांग्लादेश के नाम रही। नजमुल हुसैन शांतो की अर्धशतकीय पारी और तस्कीन अहमद के तीन विकेट की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को तीन रनों से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

मैच की बात करें तो बांग्लादेश के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी आधी टीम 69 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई। तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने मिलकर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को एक-एक कर चलता कर दिया। हालांकि सीन विलियम्स और रयान बर्ल ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 43 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी निभाई। विलियम्स 19वें ओवर में रनआउट होकर पवेलियन लौटे लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 42 गेंदों में 64 रन बनाए।

आखिरी ओवर का रोमांच

जिम्बाब्वे को उतार-चढ़ाव भरे मैच में आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी लेकिन मोसाद्देक हुसैन ने दो विकेट लेकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। हालांकि आखिरी ओवर में दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला। दरअसल जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी और नगारवा ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन विकेट के पीछे नुरूल हसन ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें मैदान से बाहर चली गईं। इस बीच थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और नुरुल की स्टंपिंग को नॉटआउट करार देने के साथ-साथ जिम्बाब्वे को फ्री हिट भी दे दिया। इसकी वजह से दोनों टीमें वापस से मैदान पर आईं और एक गेंद का खेल हुआ, जिम्बाब्वे को अब जीत के लिए एक गेंद नें तीन रन की दरकार थी लेकिन जिम्बाब्बे की किस्मत ने साथ नहीं दिया और उन्हें तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अंपायर ने क्यों दिया नो बॉल?

दरअसल नुरुल हसन ने विकेट के आगे आकर गेंद को पकड़ा था और नगारवा को स्टंप आउट किया था। लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार विकेटकीपर सिर्फ विकेट के पीछे ही गेंद को पकड़ सकता है। ऐसा नहीं करने पर गेंद नो बॉल हो जाएगी और बल्लेबाजी टीम को फ्री हिट भी मिलेगा।

शांतो ने लगाया अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत एक बार फिर से कुछ खास नहीं हुई और उसने 32 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार पारी खेलते हुए अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने कप्तान शाकिब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 54 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद अफिफ हुसैन के साथ 21 गेंदों में 36 और मोसाद्देक हुसैन के साथ 18 गेंदों के साथ 25 रनों की साझेदारियां कीं और टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाया। नजमुल ने 17वें ओवर में आउट होने से पहले 55 गेंदो में 71 रन बनाए।

Latest Cricket News