A
Hindi News खेल क्रिकेट BAN vs ZIM: अंतिम गेंद के ड्रामे पर क्या बोले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी

BAN vs ZIM: अंतिम गेंद के ड्रामे पर क्या बोले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी

BAN vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे में बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया। इस मैच की अंतिम गेंद पर खूब ड्रामा हुआ।

Bangladesh vs Zimbabwe, T20 World Cup 2022- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया। लेकिन इस मैच का अंतिम गेंद रोमांच से भरा रहा जब उसे नो बॉल करार दिया गया। बांग्लादेश को लगा की उन्होंने मैच जीत लिया। लेकिन अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया। दरअसल वह गेंद न तो कमर के ऊपर थी और ना गेंदबाज ने लाइन के बाहर पैर किया था। इस नो बॉल की वजह विकेट कीपर की गलती थी। गेंदबाज ने जब गेंद फेका तब। विकेटकीपर ने विकेट के आगे आकर गेंद को पकड़ लिया। इस घटना को जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स नेअजीबोगरीब कहा है। 

सीन विलियम्स ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अंतिम गेंद के ‘नो-बॉल’ करार दिए जाने की घटना को ‘अजीबोगरीब’ करार दिया जिसमें बांग्लादेश ने तीन रन से जीत हासिल की। इस अभूतपूर्व घटना में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डगआउट से वापस बुला लिया गया क्योंकि अंतिम गेंद को ‘नो-बॉल’ पाया गया। विलियम्स ने कहा, ‘‘यह बहुत ही अजीब था। निश्चित रूप से हमने इससे पहले क्रिकेट मैच में ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था लेकिन टी20 मैच में थोड़ी उम्मीद होती है कि कुछ भी हो सकता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मैंने देखा कि ‘नो-बॉल’ तब हुई जब हम अंपायर से हाथ मिलाने के लिए जा रहे थे और उन्होंने हमें रोक दिया और फिर रीप्ले बड़ी स्क्रीन पर आ गया। तभी हमने देखा कि यह एक ‘नो-बॉल’ थी। बहुत दिलचस्प रहा। ’’ 

इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 71 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह हमारे लिए बिलकुल नया तरह का अनुभव था। लेकिन हम जानते थे कि हम अच्छा कर सकते हैं इसलिए मोसादेक ने दबाव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। ईमानदारी से कहूं तो थोड़े नर्वस थे। लेकिन हमें भरोसा था कि हम कर सकते हैं। ’’ बांग्लादेश अब ‘नेगेटिव’ रन रेट के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, इस पर शांटो ने कहा, ‘‘नहीं, हम रन रेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम मैच जीतने के बारे में सोच रहे हैं। हां, हम नहीं सोच रहे कि नेट रन रेट इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगा लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ मैच जीतने पर लगा है। ’’

Latest Cricket News