A
Hindi News खेल क्रिकेट BAN vs PAK 2nd Test: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल, 6.2 ओवर ही हुई गेंदबाजी

BAN vs PAK 2nd Test: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल, 6.2 ओवर ही हुई गेंदबाजी

पहले दिन का  खेल प्रभावित होने के बाद दूसरे दिन 98 ओवर का खेल होना था लेकिन बारिश और खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने इसे 6.2 ओवर के बाद ही रोक दिया।

BAN vs PAK 2nd Test The second day play due to rain only 6.2 overs were bowled- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ICC BAN vs PAK 2nd Test The second day play due to rain only 6.2 overs were bowled

ढाका। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित रहा और रविवार को सिर्फ 38 गेंद का खेल संभव हो सका। बारिश के कारण पहला सत्र पूरी तरह से धुल गया । स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिन का खेल शुरू हुआ लेकिन अभी 6.2 ओवर ही फेंके गये थे की बारिश ने फिर से मैच में खलल डाल दिया और इसके बाद खेल शुरु नहीं हो सका। 

IND vs NZ: मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की चोट पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट

पहले दिन का  खेल प्रभावित होने के बाद दूसरे दिन 98 ओवर का खेल होना था लेकिन बारिश और खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने इसे 6.2 ओवर के बाद ही रोक दिया। पाकिस्तान ने हालांकि इस दौरान अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। दिन की शुरुआत दो विकेट पर 161 रन से करने वाली इस टीम ने स्टंप्स की घोषणा तक 63.2 ओवर में दो विकेट पर 188 रन बना लिये। 

कप्तान बाबर आजम 71 रन पर नाबाद है जबकि अजहर अली ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। अजहर ने अब तक 136 गेंद की पारी में सात चौके लगाये है। यह टेस्ट करियर का उनका 34वां अर्धशतक है। बाबर ने अब तक 113 गेंद का सामना किया है, जिसमें उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया है।  बाबर और अजहर ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।    

IND vs NZ: अश्विन ने तोड़ा कुंबले का बरसो पुराना रिकॉर्ड, 7 साल में चौथी बार किया ये कारनामा

इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज पाकिस्तान का विकेट चटकाने में असफल रहे।मैच के तीसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले स्थानीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे शुरू  होगा।   बांग्लादेश को दोनों सफलता मैच के पहले दिन बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने दिलायी थी। 

उन्होंने ने दूसरे दिन गेंदबाजी नहीं की। इस्लाम ने 17 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट लिये है। दो मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से अपने नाम किया था।

Latest Cricket News