A
Hindi News खेल क्रिकेट BAN vs PAK 2nd Test: मैच पर बारिश का कहर, तीसरा दिन भी धुला

BAN vs PAK 2nd Test: मैच पर बारिश का कहर, तीसरा दिन भी धुला

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल सोमवार को लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।

BAN vs PAK 2nd Test Rain wreaks havoc on the match, the third day also washed out- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES BAN vs PAK 2nd Test Rain wreaks havoc on the match, the third day also washed out

Highlights

  • बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट जारी है।
  • मैच का तीसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा।
  • तीन दिनों में अभी तक 63.2 ओवर का ही खेल हुआ है।

ढाका। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल सोमवार को लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। लंच के नियमित ब्रेक के लगभग 90 मिनट बाद दिन का खेल रद्द करने की घोषणा की गई जब चक्रवात जवाद के कारण हो रही बारिश के रुकने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी। अब तक मैच के प्रत्येक दिन भारी बारिश हुई है। 

मैन ऑफ द मैच बने मयंक अग्रवाल ने बताया कैसे हासिल किया अपना खोया हुआ लय

पहले दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन सिर्फ 6.2 ओवर का खेल हो पाया। अगले 24 घंटे में बांग्लादेश के कई हिस्सों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की गई है जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। 

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देखकर अच्छा लगा- द्रविड़

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 63.2 ओवर में दो विकेट पर 188 रन बनाए हैं।कप्तान बाबर आजम 71 जबकि अजहर अली 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था और दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। 

Latest Cricket News