टेस्ट सीरीज में नए कप्तान के साथ उतरेगी ये टीम, न्यूजीलैंड से होगा सामना
Test Series: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 28 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज में एक टीम नए कप्तान के साथ उतरने वाली है।
Bangladesh vs New Zealand: 28 नवंबर से सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए नजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। शान्तो ने कभी टेस्ट में टीम की कप्तानी नहीं की है, उन्होंने तीन वनडे में टीम की अगुआई की है। बता दें बांग्लादेश ने पिछले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ एक मैच जीता है। ऐसे में इस बार उनकी नजर अपने आंकड़ों को सुधारने पर रहने वाली है।
इन स्टार खिलाड़ियों के बिना खेलेगी बांग्लादेश
कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को उम्मीद है कि उनके गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज में टीम की किस्मत बदल सकते हैं। बांग्लादेश को डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र के पहले मैच में कप्तान शाकिब अल हसन, अनुभवी तमीम इकबाल और लिटन दास के अलावा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और तस्कीन अहमद की सेवाएं नहीं मिलेंगी। शाकिब, हुसैन और तस्कीन चोटिल हैं जबकि तमीम टीम से बाहर है और लिटन एक महीने के लिए छुट्टी पर हैं।
नजमुल हुसैन शान्तो ने दिया बड़ा बयान
शान्तो ने सीरीज की शुरुआत से पहले कहा कि मुझे टीम की गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा है। हमारे पास घरेलू मैदान पर मैच जीतने की क्षमता है। हमें बस अपनी क्षमता पर भरोसा रखना होगा और इसे आदत बनानी होगी। डब्ल्यूटीसी के शुरुआती दोनों चक्र में बांग्लादेश आखिरी पायदान पर रहा था। इस दौरान टीम को इकलौती जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में मिली थी। दोनों टीमें के बीच 17 टेस्ट यह बांग्लादेश की इकलौती जीत है। शान्तो ने कहा कि टीम के पास अनुभव की कमी है लेकिन युवा खिलाड़ी खुद को साबित करने के लिए तैयार है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, केन विलियमसन, विल यंग।
बांग्लादेश टेस्ट टीम:
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, खालिद अहमद, शहादत हुसैन, हसन मुराद, नईम हसन, जाकिर हसन।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी ये हरकत पड़ी भारी, PCB ने ही ठोक दिया भारी जुर्माना
ये कैसी नाइंसाफी! हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, लेकिन IPL में रिंकू सिंह की कीमत बस इतने रुपये