A
Hindi News खेल क्रिकेट BAN vs NED, T20WC HIGHLIGHTS: बांग्लादेश ने जीत के साथ खोला खाता, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स को 9 रन से हराया

BAN vs NED, T20WC HIGHLIGHTS: बांग्लादेश ने जीत के साथ खोला खाता, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स को 9 रन से हराया

BAN vs NED, T20 World Cup HIGHLIGHTS: बांग्लादेश ने सुपर 12 राउंड के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को 9 रन से हरा दिया है।

BAN vs NED, T20 World Cup- India TV Hindi BAN vs NED, T20 World Cup

BAN vs NED, T20 World Cup HIGHLIGHTS: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स को सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में 9 रनों से हरा दिया है। होबार्ट में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन बांग्लादेश की टीम यहां 159 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रही। बांग्लादेश ने इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में पहली जीत भी हासिल कर ली है। बात करें मैच की तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 135 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। 

 

Latest Cricket News

Live updates : T20 World Cup, BAN vs NED, पढें सभी लाइव अपडेट्स

  • 1:26 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में पहली जीत

    बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरे दौर में पहली बार कोई जीत हासिल की है। उसने नीदरलैंड्स को सुपर 12 स्टेज के अपने पहले ग्रुप मुकाबले में 9 रन के अंतर से हरा दिया। बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए थे तो वहीं तस्कीन अहमद ने चार विकेट लिए।

  • 1:24 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नीदरलैंड्स की टीम 135 पर ढेर

    नीदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स के लिए कॉलिन एकरमन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए।

  • 12:35 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बारिश से खेल रूका

    मैच को दूसरी बार बारिश की वजह से रोकना पड़ा है। बांग्लादेश के 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने 12.5 ओवर में छह विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं।

  • 11:46 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नीदरलैंड्स के दो खिलाड़ी रन आउट

    नीदरलैंड्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसने चौथे ओवर में ही अपने दो खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए है। मैक्स ओ'डॉड और फिर टिम कूपर दोनों रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके साथ नीदरलैंड्स की टीम ने 15 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नीदरलैंड्स को लगा दूसरा झटका

    तस्कीन अहमद ने पारी की पहली दो गेंदों पर नीदरलैंड्स को दोहरे झटके दिए हैं। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर बास डी लीडे को भी चलता किया।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नीदरलैंड्स को पहली गेंद पर लगा झटका

    नीदरलैंड्स ने पारी की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने विक्रम सिंह को स्लिप में कैच कराया।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश ने बनाए 144 रन

    बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर बनाया है और नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। 

  • 11:05 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    अफीह 38 रन बनाकर आउट

    नीदरलैंड्स के बास डी लीडे ने एक और सफलता हासिल करते हुए बांग्लादेश को सातवां झटका दिया है। लीडे ने अफीफ हुसैन को 38 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नुरुल भी लौटे पवेलियन

    बांग्लादेश ने नुरुल हसन के रूप में अपना छठा विकेट भी गंवा दिया है। नुरुल 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए।

  • 10:49 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश के 100 रन पूरे

    बांग्लादेश की टीम ने 15वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि इस दौरान उसने अपने शुरू के पांच खिलाड़ियों के विकेट भी गंवा दिए हैं। बांग्लादेश की तरफ से अफीफ हुसैन और नुरुल हसन क्रीज पर बने हुए हैं।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका

    बांग्लादेश की टीम ने 76 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। यासिर अली पांच गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    खेल दोबारा शुरू

    बारिश रूकने के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है। बांग्लादेश की तरफ से अफीफ हुसैन और यासिर अली क्रीज पर हैं।

  • 10:21 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बारिश की वजह से खेल रूका

    बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच जारी मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ा है। मैच रोकने से पहले बांग्लादेश ने 9.3 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। उसकी तरफ से अफीफ हुसैन और यासिर अली क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 10:19 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    शाकिब भी सस्ते में पवेलियन लौटे

    बांग्लादेश की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन छक्का लगाने का चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने आउट होने से पहले 9 गेंदों में सात रन बनाए।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    लिटन दास 9 रन बनाकर आउट

    बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 11 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश के 50 रन पूरे

    बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट गंवाने के साथ ही अपने 50 रन भी पूरे कर लिए हैं। उनकी तरफ से लिटन दास और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश को छह गेंदों में लगा दूसरा झटका

    बांग्लादेश की टीम ने एक अच्छी शुरुआत के बाद महज छह गेंदों में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। इस बार टिम प्रिंगल ने नजमुल को 25 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    सरकार 14 रन बनाकर आउट

    सौम्य सरकार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 14 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मीकेरन ने अपना शिकार बनाया।

  • 10:05 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नजमुल-सरकार ने बांग्लादेश को दिलाई सधी हुई शुरुआत

    नजमुल हुसैन शांतो और सौम्य सरकार ने मिलकर बांग्लादेश को एक अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। 

  • 9:18 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    दोनों की प्लेइंग XI

    नीदरलैंड्स: मैक्स ओ'डॉड, विक्रम सिंह, बास डी लीडे, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

    बांग्लादेश: सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन, मुसद्देक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद

  • 9:10 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    टॉस रिपोर्ट

    नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नीदरलैंड्स का स्क्वॉड

    स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

  • 9:02 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश का स्क्वॉड

    शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफिफ हुसैन, एबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शान्तो, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मुसद्देक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी।

    रिजर्व: महेदी हसन, ऋषद हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन

  • 9:01 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    नीदरलैंड्स की टीम 8 साल बाद खेल रही है दूसरा राउंड

    नीदरलैंड्स की टीम पहले दौर के मुकाबले जीतकर 8 साल बाद सुपर 12 स्टेज में पहुंची है। 

  • 9:00 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    बांग्लादेश खेलेगा पहला मैच

    बांग्लादेश की टीम सुपर 12 स्टेज के ग्रुप बी में शामिल है और वह नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के साथ आज अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर रही है।