A
Hindi News खेल क्रिकेट बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, T20I क्रिकेट में दुनिया के सभी कप्तान रह गए पीछे, पहले पर PAK कैप्टन

बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, T20I क्रिकेट में दुनिया के सभी कप्तान रह गए पीछे, पहले पर PAK कैप्टन

Babar Azam: पाकिस्तानी टीम ने दूसरे T20I मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरा T20I मैच जीतते ही बाबर आजम ने कमाल कर दिया है।

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY Babar Azam

Babar Azam Captain In T20I: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने जीत दर्ज की थी। पाकिस्तानी टीम ने दूसरे T20I मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जीत दर्ज करते ही बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है। 

बाबर आजम ने किया कमाल

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में जीत दर्ज करते ही बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं और टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर ने T20I क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 45 मुकाबले जीते हैं। युगांडा के ब्रायन मसाबा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर 44 T20I मैच जीते हैं। 

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान: 

बाबर आजम- 45 मैच
ब्रायन मसाबा- 44 मैच
असगर अफगान- 42 मैच
इयोन मोर्गन- 42 मैच
महेंद्र सिंह धोनी- 41 मैच
रोहित शर्मा- 41 मैच

पाकिस्तान के लिए इतने T20I मैचों में की कप्तानी 

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 78 T20I मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से पाकिस्तानी टीम ने 45 में जीत दर्ज की है। वहीं 26 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन तब पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी। 

पाकिस्तान ने जीता मैच

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20I मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 193 रन बनाए। आयरलैंड के लिए लोरकन टकर और हैरी टेक्टर ने शानदार बल्लेबाजी की। टकर ने 51 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने जरूर तीन विकेट लिए। लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 49 रन लुटाए। आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब सैम अयूब 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। लेकिन फिर मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने दमदार बल्लेबाजी की। रिजवान ने 75 रन और जमां ने 78 रन बनाए। अंत में आजम खान ने 10 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। 

यह भी पढ़ें

दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान

RCB ने दोहराया साल 2009 और 2016 वाला कमाल, जीत से Points Table में इस नंबर पर पहुंची टीम

Latest Cricket News