बाबर आजम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके, अब करना पड़ेगा इतने महीने का लंबा इंतजार
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस वक्त रोहित शर्मा हैं, लेकिन बाबर आजम उनके काफी करीब आ गए हैं। हालांकि अभी पहले नंबर पर जाने के लिए बाबर को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक विश्व कीर्तिमान का लंबे समय से पीछा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसे ध्वस्त करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। अब वो वक्त आ चुका है कि उन्हें इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दिनों का नहीं, बल्कि कई महीनों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हम यहां जिस विश्व रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। जहां बाबर आजम इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा ने बनाए हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
टी20 इंटरनेशनल में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। जो इसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने अपने करियर में 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4231 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत इस फॉर्मेट में 32.05 का है और वे 140.89 के औसत से रन बना रहे हैं। पिछले कई महीनों से रोहित ने टी20 मैच भी नहीं खेला है, इसके बाद भी अभी तक कोई उनसे आगे नहीं निकल पाया है। हालांकि बाबर आजम उनके काफी करीब हैं।
बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर
बात बाबर आजम की करें तो वे अब तक 128 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4223 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 39.83 का है और वे 129.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले तो वे अपनी टीम के कप्तान थे, लेकिन अब बतौर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेल रहे हैं।
कम से कम चार महीने और नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड
बाबर आजम अभी भी रोहित शर्मा से 9 रन पीछे हैं। यानी अब जब भी बाबर इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो रोहित का कीर्तिमान ध्वस्त हो सकता है। लेकिन वे अभी कम से कम चार महीने टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान का शेड्यूल ही कुछ ऐसा है।
ऐसा है पाकिस्तानी टीम का शेड्यूल
पाकिस्तानी टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है। पहले दो मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए और आखिरी मैच बारिश के कारण हो ही नहीं पाया। अब पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के वनडे और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। फरवरी में पाकिस्तानी टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद शुरू हो जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, जो वनडे फॉर्मेट पर खेली जाएगी।
मार्च में टी20 सीरीज खेलेगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टी20 सीरीज खेलेगी। हो सकता है कि तभी बाबर आजम मैदान में उतरें और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ पाएं। हालांकि बाबर आजम के पास मौका था कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में ही रोहित को पीछे कर दें, लेकिन उनका बल्ला केवल एक ही मैच में चला और तीसरा मैच हो ही नहीं पाया। यानी तब तक रोहित शर्मा ही नंबर वन बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें
WPL 2025 Auction: केवल 9.5 करोड़ में बिके 19 खिलाड़ी, ये रहा सभी 5 टीमों का फुल स्क्वाड