Babar Azam: पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही है। उसे लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम पहले मैच की तरह दूसरे टी20 में भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस मैच में उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
बाबर तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
बाबर आजम ने इस मैच में 43 गेंदों पर 66 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। ये टी20I क्रिकेट में 100वीं पारी थी और ये 35 वां मौका था जब उन्होंने टी20I मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। इसी के साथ वह 100 टी20I पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। विराट ने 100 टी20I पारियों में 34 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। लेकिन वह 100 टी20I पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से पीछे रह गए हैं।
T20I में 100 पारियों के बाद सर्वाधिक 50+ स्कोर
35- बाबर आजम*
34- विराट कोहली
25- रोहित शर्मा
21- पॉल स्टर्लिंग
21- जोस बटलर
100 पारियों के बाद सर्वाधिक T20I रन
3663 - विराट कोहली
3608 - बाबर आजम
3013 - एरोन फिंच
2976 - मार्टिन गप्टिल
2773 - रोहित शर्मा
2766 - जोस बटलर
2764 - पॉल स्टर्लिंग
पाकिस्तान 21 रनों से हारा दूसरा टी20 मैच
शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को दूसरे टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन इस टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए ओपनर फिन एलन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। फिन एलन ने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के लिए बाबर के अलावा फखर जमां ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें
एक जीत और रोहित शर्मा इस मामले में कर लेंगे महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, फिर भी रह गए रोहित-विराट से पीछे
Latest Cricket News