बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को बताया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का हकदार, ICC के नॉमिनेशन में SurVir भी शामिल
विराट कोहली टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नाम सबसे ज्यादा 15 विकेट दर्ज हैं।
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण सफलतापूर्व अपने खिताबी मुकाबले तक पहुंच गया है। इस सीजन में एक से बढ़कर एक कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले। टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली से लेकर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा तक हर किसी ने अपने शानदार खेल से फैंस का दिल जीता। अब टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव पर बारी है सबसे बड़े अवॉर्ड यानी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की। इसके लिए ICC ने 9 खिलाड़ियों के नाम को छांटा है जिसके लिए वोटिंग भी शुरू हो चुकी है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इन 9 खिलाड़ियों में से अपना पक्ष रखते हुए इस पुरस्कार के लिए एक हकदार को चुना है। फाइनल में पाकिस्तान का सामना रविवार को इंग्लैंड से होना है। उससे पहले टीम के कप्तान बाबर आजम ने ना विराट कोहली और ना ही सैम करन बल्कि अपनी टीम के ही एक साथ खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने की बात कही है। आप निश्चित ही यह जानने को उत्सुक होंगे कि आखिर कौन है जिसे पाकिस्तानी कप्तान ने विराट और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ों से भी ऊपर रखा है।
ICC ने 9 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट
सबसे पहले आपको बता दें कि आईसीसी ने जिन 9 खिलाड़ियों को इसके लिए शॉर्टलिस्ट किया है उसमें दो भारतीय, 2 पाकिस्तानी, 3 इंग्लैंड के व 1-1 श्रीलंका व जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शामिल हैं। इसके लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं अगर फैंस के आधार पर जाएं तो विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिलना तय मान सकते हैं क्योंकि उनके जैसा कद मौजूदा समय में किसी क्रिकेटर का शायद नहीं है। वहीं वह टूर्नामेंट के 6 मैचों में 296 रन बनाकर टॉप स्कोरर भी रहे हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
इस पर अपनी राय देते हुए बाबर आजम ने ICC के एक प्रोग्राम में बात की और कहा,"मुझे लगता है कि जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उसके लिए शादाब खान को ही (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) होना चाहिए। उनकी गेंदबाजी टूर्नामेंट में शानदार रही है और बल्लेबाजी में भी काफी सुधार हुआ है। पिछले तीन मैचों में अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी उनका प्रदर्शन उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का प्रमुख दावेदार बनाता है।" शादाब पाकिस्तान के उपकप्तान हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 10 विकेट झटके हैं और एक अर्धशतक समेत 4 पारियों में 78 रन भी बनाए हैं।
गौरतलब है कि आईसीसी ने जिन 9 खिलाड़ियों को चुना था उसमें; विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, सैम कुरेन, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, सिंकदर रजा और वानिंदु हसरंगा के नाम हैं। विराट जहां 296 के साथ लीडिंग रन स्कोरर हैं। वहीं हसरंगा 15 विकेट के साथ लीडिंग विकेट टेकर हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी लिस्ट में काफी आगे हैं जिसके बाद यह तय माना जा सकता है कि गेंदबाजों और बल्लेबाजों की सूची में यह दोनों ही टॉप पर रहने वाले हैं।