पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वह खेल के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बनना चाहते हैं। बाबर का यह बयान भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की उस भविष्यवाणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं। कार्तिक ने आईसीसी रिव्यू शो में यह बात कही थी।
बाबर मौजूदा समय में वनडे और टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में वह अपने करियर से बेस्ट पांचवें स्थान पर हैं। उनके उपर मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जोए रूट ही है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी केएल राहुल अग्नि परीक्षा, इस मामले में खुद को साबित करने का है आखिरी मौका
तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बनने को लेकर बाबर आजम ने कहा, ''एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा यह सपना है कि मैं खेल के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बनुं। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और खुद को केंद्रित होना पड़ेगा। अगर आप एक या दो फॉर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ आसान हैं। इस पर बने रहने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी पड़ेगी।''
उन्होंने कहा, ''अगर आपको तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनना है तो आपको खुद को फिट और ट्रैक पर रखना होगा। मौजूदा समय में हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और आराम का मौका है। ऐसे हमें खुद को आपको अतिरिक्त फिट रहने की जरूरत है।"
यह भी पढ़ें- IND vs SA: सीरीज के टिकट कैसे खरीदें, कितनी है कीमत, जानिए यहां
बाबर ने कहा, मैं आगे आने वाले समय के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। सफेद गेंद क्रिकेट में जो मैंने कर के दिखाया है। वैसी ही कोशिश मेरी अब लाल गेंद फॉर्मेट में है और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर पाउंगा।''
इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ उस वनडे सीरीज को लेकर भी अपनी बात जिसे पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 8 से 12 जून के बीच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली गई थी जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया था।
Latest Cricket News