A
Hindi News खेल क्रिकेट VIDEO: हाय रे बाबर!!! प्रैक्टिस सेशन में भी हो गए आउट, ऐसे कैसे बनेंगे रन?

VIDEO: हाय रे बाबर!!! प्रैक्टिस सेशन में भी हो गए आउट, ऐसे कैसे बनेंगे रन?

बाबर आजम का खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान वह पहली पारी में डक पर आउट हुए थे। वहीं दूसरे मुकाहले से पहले उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

babar azam- India TV Hindi Image Source : GETTY बाबर आजम

Babar Azam: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीत था। पाकिस्तान की हार के बाद पूरी टीम को बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। दरअसल बाबर आजम पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 22 रन बना सके थे। ऐसे में बाबर आजम की बल्लेबाज पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इसी बीच बाबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नेट्स पर भी हो गए आउट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम नेट्स पर काफी मेहनत कर रही है। इस दौरान बाबर आजम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडिया में बाबर प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी कर रहे हैं और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद उन्हें गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान खुर्रम शहजाद की गेंद पर बाबर स्लिप में कैच आउट हो गए। बाबर आजम आउट होते ही काफी गुस्से में नजर आए। इस वीडियो पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बाबर आजम पिछले लंबे समय से फ्लॉप हो रहे हैं।

रावलपिंडी में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। रावलपिंडी में ही सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इसी वेन्यू पर पाकिस्तान को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम के सामन अब एक बड़ी चुनौती है। उनके लिए इस वेन्यू पर रन बनाना आसान नहीं होगा। बता दें कि बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन से सिर्फ 80 रन दूर हैं, लेकिन उनका फॉर्म देखकर ऐसा लग रहा है कि उनके लिए यह 80 रन भी पहाड़ जैसा है। जिसे बनाना उनके लिए बेहद मुश्किल का काम होगा। 

यह भी पढ़ें

LSG से जुड़ते ही जहीर खान ने बदले तेवर, कह दी रोहित शर्मा को चुभने वाली बात

ICC Rankings: टॉप-10 से बाहर था ये पाक खिलाड़ी, अब बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाला विकेटकीपर बल्लेबाज

Latest Cricket News