Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जंग माना जाता है। एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान को महामुकाबले में भारत का सामना करना है। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम घबराए हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले के लिए मैदान में उतरने से पहले उस खिलाड़ी की याद आ रही है जो पहले ही उनका साथ छोड़ चुके हैं।
बाबर आजम को याद आए शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले हुए प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को याद किया। उन्होंने माना की तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की कमी उनकी टीम को खलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ बेशक। अगर शाहीन ने कल भारत के खिलाफ मैच खेला होता तो चीजें हमारे पक्ष में होतीं। लेकिन वह अब बाहर हैं। लेकिन हमारे अन्य तेज गेंदबाज काफी अच्छे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’
2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम को ये हार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के उसी मैदान पर मिली थी जहां पर उसे अगले मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। पिछले मैच में तेज गेंदबाज आफरीदी ने एक ही स्पेल में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान के लिए अपने चैंपियन तेज गेंदबाज को याद करना लाजिमी है।
भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं होगा एकतरफ- बाबर
पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को बुरी तरह से हराया था लेकिन बाबर का मानना है कि रविवार को मुकाबला पिछली बार की तरह एकतरफा नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ सच कहूं तो वह मैच अब अतीत का हिस्सा है। रविवार के मैच पर इसका असर नहीं पड़ेगा। मैं कल के मैच पर पूरा ध्यान लगा रहा हूं। टीमें अलग हैं, परिस्थितियां अलग हैं। एक कप्तान के तौर पर मैं अपना 100 प्रतिशत देने को तैयार हूं।’’
भारतीय खिलाड़ियों से मिलना अच्छा लगता है- बाबर
भारत और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने दुबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान आपस में खूब मुलाकातें की। इन मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए। खिलाड़ियों की इन बातों मुलाकातों पर पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेटरों से मिलना और बातचीत करना पसंद है। उन्होंने कहा, ‘‘ हां, हम उनके साथ बातचीत करना पसंद करते हैं। क्रिकेटरों के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा करें। मुझे लगता है कि ऐसा करना काफी सामान्य बात है। हम अन्य टीमों के साथ भी ऐसा ही करते हैं।’’
Latest Cricket News