कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ने के लिए बाबर को करना होगा ये काम, T20 सीरीज में बना सकते हैं कीर्तिमान
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में बाबर आजम के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
Babar Azam T20I Career: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला अफ्रीका ने 11 रनों से जीता है और 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में पाकिस्तानी टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और चार गेंदों में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। बाबर और विराट कोहली दोनों ही क्रिकेट जगत के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अक्सर फैंस के बीच इन दोनों की तुलना होती रहती है। सोशल मीडिया पर दोनों के आंकड़े शेयर किए जाते हैं। अब बाबर के पास कोहली को पीछे करने का मौका है।
बाबर के पास कोहली को पीछे करने का चांस
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं बाबर आजम अभी तक T20I क्रिकेट में खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 39-39 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। अगर अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में बाबर अर्धशतक लगा देते हैं, तो वह T20I में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बना लेंगे।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:
- विराट कोहली- 39 बार
- बाबर आजम- 39 बार
- रोहित शर्मा- 37 बार
- मोहम्मद रिजवान- 31 बार
- डेविड वॉर्नर-29 बार
रोहित शर्मा को भी कर सकते हैं पीछे
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम पर 4231 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर बाबर आजम मौजूद हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4192 रन बनाए हैं। अब अगर दूसरे टी20 मैच में वह 40 रन और बना लेते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
साल 2016 में किया था T20I में डेब्यू
बाबर आजम ने साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद साल दर साल उनकी बैटिंग निखरकर सामने आती गई। उन्होंने अभी तक 127 T20I मैचों में कुल 4192 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।