A
Hindi News खेल क्रिकेट बाबर आजम के निशाने पर ​बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बन सकते हैं दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

बाबर आजम के निशाने पर ​बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बन सकते हैं दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

बाबर आजम टी20 इंटरनेशल में अगर 45 रन और बना लेते हैं तो वे इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा को तो पीछे छोड़ ही देंगे, साथ ही चार हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

babar azam - India TV Hindi Image Source : GETTY बाबर आजम के निशाने पर ​बड़ा कीर्तिमान

England vs Pakistan T20I Babar Azam Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, टीम वहां 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका आगाज आज से हो रहा है। इस सीरीज को टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। यही वो सीरीज है, जिसके कारण इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल बीच में ही छोड़कर अपने देश लौट गए हैं। इस बीच बात अगर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की करें तो उनके सामने आज एक बड़ा कीर्तिमान होगा। जो काम अभी तक दुनिया का केवल एक ही बल्लेबाज कर सका है, वो काम बाबर आजम भी कर सकते हैं। 

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज 

दरअसल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 117 मुकाबले खेलकर 4037 रन बनाए हैं। वे दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस फॉर्मेट में 4 हजार रन बना चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं रोहित शर्मा, जिन्होंने 151 मैच खेलकर 3974 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं, जो अब तक 117 मैच खेलकर 3955 रन बन चुके हैं। 

बाबर आजम आज इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे 

बाबर आजम ज​ब इंग्लैंड के खिलाफ आज पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे, तो पहले तो उनकी कोशिश होगी कि 20 रन और बनाकर रोहित शर्मा को पीछे कर वे खुद नंबर दो पर आ जाएं। इसके बाद वे कोशिश ये भी करेंगे कि टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएं। इसके लिए उन्हें यहां  से केवल 45 रन ही और चाहिए हैं, जो उनके लिए ​कोई बड़ी बात नहीं है। 

कोहली के काफी करीब पहुंच सकते हैं बाबर 

भारत के खिलाड़ी इस वक्त टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल रहे हैं। वे अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में ही इस फॉर्मेट को खेलने के लिए उतरेंगे। लेकिन बाबर आजम के पास अभी वर्ल्ड कप से पहले ही चार मुकाबले हैं। अगर दो मैच में भी बाबर आजम का बल्ला चल गया तो वे न केवल रोहित को पीछे कर सकते हैं, बल्कि विराट कोहली के भी काफी करीब पहुंचकर 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। यानी सभी की नजर बाबर पर इस सीरीज में रहने वाली है। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली के अलावा इस खिलाड़ी पर होगी RCB की नजर, दो बार कर चुका है कमाल

KKR vs SRH: टीम को जिताने की जिद, आंखों में हार के आंसू, रन आउट होने के बाद सीढ़ियों पर बैठकर रोया ये खिलाड़ी

Latest Cricket News