कप्तानी छोड़ने के सवाल पर बौखला गए बाबर, पत्रकारों को गुस्से में दिए अटपटे जवाब
घर में कई सीरीज के बाद भी पाकिस्तान को एक जीत नसीब नहीं हुई। जिसके बाद बाबर पर कप्तानी छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय बेहद खराब रहा है। लगातार अपने ही घर में सीरीज खेल रही पाकिस्तानी टीम के लिए रिजल्ट हर बार खराब आए। आलम ये है कि ये टीम घर में एक भी टेस्ट जीतने में कामयाब नहीं रही। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी ड्रॉ रही। दोनों मुकाबले ड्रॉ पर ही खत्म हुए, लेकिन पाकिस्तान जीत नहीं पाई। ऐसे में अब कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
कप्तानी के सवाल पर भड़के बाबर
घरेलू टेस्ट सत्र में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर उनकी कप्तानी को लेकर सवालों की बौछार की गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मीडिया से मुखातिब बाबर से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पिछले साल से घरेलू रिकॉर्ड खराब होने के कारण वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सोच रहे हैं।
इस पर बाबर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। उसके बारे में ही सवाल पूछें।’’ कप्तानी को लेकर फिर उठे सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुद को किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। मेरा फोकस पाकिस्तान के लिए अच्छा खेलने पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उस लय को कायम रखना चाहते हैं। न्यूजीलैंड बहुत अच्छी टीम है और दोनों टीमों के लिए यह कठिन सीरीज होगी।’’
अफरीदी के हाथ में चयन की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के चयन को लेकर अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी से उनका कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह और मुख्य कोच अपनी राय देते हैं और बैठकों में अपनी रणनीति से भी चयनकर्ताओं को अवगत कराते हैं।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हालात देखकर ही वह इस सीरीज को लेकर टीम की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कुछ खिलाड़ी यहां पहली बार खेल रहे हैं जिनके लिए यह नया अनुभव होगा और उन्हें हालात के मुताबिक ढलना होगा।’’