A
Hindi News खेल क्रिकेट Babar Azam Asia Cup 2022: फाइनल से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सता रहा यह डर, जानिए क्या कहा

Babar Azam Asia Cup 2022: फाइनल से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सता रहा यह डर, जानिए क्या कहा

Babar Azam Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं। लीग स्टेज में भारत ने और सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात दी थी।

बाबर आजम- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM SCREENSHOT @THEREALPCB बाबर आजम

Highlights

  • फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
  • टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने 5 में से 3 मुकाबले जीते
  • दुबई में खेला जाएगा फाइनल मैच, टॉस की रहेगी अहम भूमिका

Babar Azam Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना होगा पाकिस्तान और श्रीलंका का। इस खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की जहां एक तरफ तारीफ की। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपना एक डर भी जगजाहिर कर दिया। फाइनल से पहले बाबर को उस बात का डर सता रहा है जिसका असर पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला। दुबई में अक्सर वो फैक्टर काफी असरदार साबित होता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबर आजम के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को जमकर सराहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो में टॉस को लेकर अपना डर भी जाहिर कर दिया। वह बोले कि, इस टूर्नामेंट में अभी तक फॉर्मेट देखने को मिला है कि बाद में खेलने वाली टीम जीत रही है।

मैं लकी हूं कि फाइनल में...

बाबर आजम ने इस वीडियो में कहा, 'काफी अच्छे मैच अभी तक हुए हैं और मुश्किल मैच देखने को मिले हैं। कई उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले भी हुए हैं और हर खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। फाइनल में पहुंकर बतौर कप्तान अच्छा लग रहा है। मैं लकी हूं कि फाइनल में हम पहुंचे हैं और मेरे पास जो टीम है वो शानदार है। हर मैच में अलग-अलग सुपरस्टार बना। सुपर 4 के मुकाबले काफी करीबी रहे, खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला रोमांचक हुआ था। उम्मीद नहीं थी कि मैच इतना करीब जाएगा, लेकिन नसीम शाह ने छक्का लगाकर जिस तरह जीत दिलाई, वो शानदार लम्हा था।'

सामने आया बाबर का डर!

बाबर ने आगे कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि फाइनल मुकाहला अच्छा मैच होगा। हमारी भी कोशिश यही होगी कि कड़ी टक्कर दें और पिछले मैचों से अच्छा करें। एशिया कप में अभी तक यह देखा गया है कि जितनी टीमों ने टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी की है वो जीत रहे हैं। टॉस बड़ा मैटर करता है, वेदर (मौसम), पिच और बाद में ओस भी गिरती है। विकेट भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाता है। इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को फायदा होता है। हमें फैंस अच्छा सपोर्ट कर रहे हैं। मेरा मानना है कि असली फैंस वहीं होते हैं जो हर वक्त में टीम को सपोर्ट करें चाहें हार हो या जीत।' 

Asia Cup 2022 Final PAK vs SL Live Streaming: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच फाइनल, जानिए कब, कहां और कैसे देखें ये मैच

टॉस की भूमिका क्यों होगी अहम?

दुबई के मैदान पर हमेशा से टॉस की भूमिका बेहद अहम रहती है। अगर मौजूदा टूर्नामेंट की ही बात करें तो भारत के हांगकांग और अफगानिस्तान के मैच के अलावा यहां अन्य सभी मुकाबले बाद में खेलने वाली टीम ने ही जीते हैं। इस मैदान पर अक्सर टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है। वहीं यहां पिछले 30 टी20 मुकाबलों में से 26 बाद में खेलने वाली टीम ने जीते हैं। बाकी चार में आईपीएल 2021 का फाइनल, 2021 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की स्कॉटलैंड पर जीत (दिन का मैच) और इस एशिया कप में भारत की हांगकांग और अफगानिस्तान पर जीत शामिल है जहां पहले खेलने वाली टीम जीती है।

इंडिया टीवी स्पोर्ट्स की यह खबरें भी पढ़ें:-

Asia Cup 2022 Final PAK vs SL Head to Head: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच खिताबी जंग, कौन होगा मस्त और कौन होगा पस्त?

Asia Cup 2022 Final PAK vs SL: सुपर-4 में पाकिस्तान की खुली थी पोल, अब फाइनल में असली 'खेला होबे'

Asia Cup 2022: पाकिस्तान की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, बाबर आजम की टीम को जमकर लगाई लताड़

Latest Cricket News