बाबर आजम की कप्तानी पर संकट, फिर आखिर किसे मिलेगी कमान?
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन वनडे विश्व कप में अब तक काफी खराब रहा है और टीम सेमीफाइनल की रेस से करीब करीब बाहर हो गई है। कोई करिश्मा हो जाए तो बात अलग है।
Babar Azam : पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इस साल के विश्वकप में काफी घटिया रहा है। जब विश्व कप 2023 शुरू होना था, उस वक्त माना जा रहा था कि पाकिस्तान भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। हो भी क्यों न, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की रेटिंग अच्छी थी और टीम के तीन बल्लेबाज टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए थी। इतना ही नहीं, भारत में विश्व कप होना था, इसलिए इसका भी अंदाजा था कि यहां पर आने वाले वक्त में स्पिनर्स की मददगार पिच मिलेंगी। हमेशा से माना जाता रहा है कि एशियाई टीमें स्पिन को अच्छा खेलती हैं, साथ ही उनके स्पिन गेंदबाज विरोधी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं। लेकिन यहीं पर पाकिस्तानी टीम पीछे रह गई। टीम अभी तक आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर तो नहीं हुई है, लेकिन माना यही जाना चाहिए कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम का सफर करीब करीब खत्म हो गया है। इस बीच अब खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि विश्व कप के बचे हुए मैच खेलने के बाद जब टीम वापस पाकिस्तान जाएगी तो बाबर आजम को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है।
पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम ने अब तक किया है निराश
पाकिस्तान टीम विश्व कप में अब तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। पाकिस्तानी टीम ने अब तक अपने पांच मुकाबले खेले हैं और उसमें से केवल दो में ही उसे जीत मिली है और तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है। हार भी ऐसी कि टीम का नेट रन रेट भी काफी हद तक हिल गया है। ऐसे में ये उम्मीद करना कि पाकिस्तानी टीम यहां से अपने सारे मुकाबले जीत जाएगी और बाकी मैचों के भी परिणाम ऐसे होंगे, जिससे पाकिस्तान को फायदा हो, ऐसा मान पाना आसान नहीं है। पाकिस्तान टीम की घर वापसी करीब करीब पक्की हो गई है और आखिरी लीग मुकाबला खेलकर टीम वापस अपने वतन लौट जाएगी। ऐसे में बाबर आजम पर सबसे बड़ा खतरा है। बाबर आजम जब विश्व कप शुरू हुआ था, तब आईसीसी रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज थे और अभी भी हैं, लेकिन उनकी ये बादशाहत ज्यादा दिन तक रह पाएगी, ये मानना शायद मुश्किल होगा। बाबर आजम ने विश्व कप में छोटी छोटी पारियां तो बहुत खेली हैं, लेकिन वे बड़ी और मैच विनिंग पारी खेलने में अब तक पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाए हैं।
बाबर आजम की कप्तानी पर दिग्गज पहले भी उठाते रहे हैं सवाल
बाबर आजम की कप्तानी पर पहले ही सवाल उठते रहे हैं। क्या उनकी बल्लेबाजी कप्तानी के बोझ के कारण प्रभावित हुई है, ये भी एक सवाल है। पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान शोएब मलिक तो पहले ही कह चुके हैं कि बाबर आजम को कप्तानी खुद ही छोड़ देनी चाहिए। लेकिन ये काफी मुश्किल है बाबर खुद ही इस्तीफा दें, ऐसे में पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है। इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि पाकिस्तानी टीम में दो खेमे बन चुके हैं। एक तरह बाबर आजम हैं और दूसरी ओर शाहीन अफरीदी। हालांकि पीसीबी ने इस तरह की खबरें को अफवाह बताते हुए खारिज किया है, लेकिन ये तो पक्का है कि मामला बड़ा हो या फिर छोटा, लेकिन कुछ न कुछ तो जरूर है। क्योंकि बिना आग के धुआं नहीं उठता है। अगर ये सारी बातें सही हैं तो न केवल बाबर आजम कप्तानी से हाथ धो सकते हैं, बल्कि शादाब खान के पास से उपकप्तानी भी ली जा सकती है, क्योंकि वे भी अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जैसी उम्मीद की जा रही थी।
कौन हो सकता है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला कप्तान
अब सवाल ये है कि बाबर आजम की कप्तानी जाती है तो फिर कमान किसे दी जाएगी। वैसे तो इसके दावेदार बहुत से खिलाड़ी हैं, लेकिन जो खबरें निकलकर आ रही है कि शाहीन शाह अफरीदी पर दांव खेला जा सकता है। लेकिन कितने फिट हैं और किस तरह की गेंदबाजी करते हैं, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। नहीं तो इनके अलावा मोहम्मद रिजवान भी दावेदार हो सकत हैं। ये तो उन खिलाड़ियों की बात है, जो अभी टीम में खेल रहे हैं। अगर पीसीबी किसी और पुराने कप्तान की वापसी करना चाहता है तो वो बात अलग है। वैसे भी पाकिस्तान में ये परम्परा रही है कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अगर टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो फिर सबसे पहले गाज कप्तान पर ही गिरती है, देखना होगा कि क्या इस बार भी ऐसा ही होता है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा कारनामा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ छुआ ये मुकाम
IPL 2024 से पहले प्लेयर्स की होने वाली है बल्ले बल्ले, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर