Babar Azam Backs Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है। इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। टेस्ट मैच की दो पारी, दो टी20 और अब एक वनडे के बाद कुल पांच पारी में वह सिर्फ 59 रन ही बना पाए हैं। अक्सर पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की विराट से तुलना की जाती है। लेकिन बाबर उनका काफी सम्मान करते हैं ऐसा टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी दिखा था और अब विराट के खराब फॉर्म पर जहां दुनिया उनके ऊपर निशाना साध रही है वहीं बाबर ने उनका साथ दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के दूसरे वनडे के दौरान एक ट्वीट किया। यह ट्वीट उस वक्त आया जब टीम इंडिया हार के करीब थी और विराट कोहली एक बार फिर फेल होकर पवेलियन लौट गए थे। जब भारत लॉर्ड्स वनडे 100 रन से हार गया तो उसके बाद बाबर आजम के ट्वीट की चर्चा हर तरफ थी। बाबर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी और विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान की एक फोटो शेयर की और लिखा,'यह भी (वक्त) गुजर जाएगा। खुद को मजबूत रखें।'
गौरतलब है कि आखिरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मुकाबला हुआ था जहां दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे तरीके से एक दूसरे के साथ बातचीत और हंसी-मजाक करते दिखे थे। उस मैच के बाद दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। भारत को इस मुकाबले में पहली बार पाकिस्तान के हाथों विश्व कप इतिहास में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीता था।
विराट का पिछले 32 महीनों में गिरा ग्राफ
विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी शतक लगाया था। यह उनके करियर का 70वां शतक था। इसके बाद जुलाई 2022 तक करीब 32 महीने का इंतजार हो गया है और विराट का 71वां इंटरनेशनल शतक नहीं आया है। इस दौरान उनके प्रदर्शन की बात करें तो विराट ने ओवरऑल सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 67 मैचों की 78 पारियों में 2537 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 30-32 का है। जबकि उनका करियर औसत ओवरऑल करीब 52.5 का है।
Latest Cricket News