दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण उन्हें अंक तालिका में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 में आरसीबी की यह लगातार पांचवीं जीत है। उनकी टीम ने खराब शुरुआत के बाद दमदार कमबैक कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मुकाबले में पहली पारी में फील्डिंग के दौरान बेहद खराब प्रदर्शन किया। जिसके कारण उनकी टीम को भारी नुकासान का भी सामना करना पड़ा और उनके इन गलतियों का फायदा आरसीबी के बल्लेबाजों ने उठाया और उन्होंने इस मैच में काफी अच्छा स्कोर बना डाला। आपको बता दें कि ऋषभ पंत पर लगे एक मैच के बैन के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाय था। इस मैच में हार के कारण अक्षर काफी निराश नजर आए।
क्या बोले अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने भी हार के बाद टीम की फील्डिंग को लेकर बात की और उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस मैच में जो कैच छोड़े हैं। उसके कारण उन्हें नुकसान हुआ। अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि छोड़े गए कैच ने हमें नुकसान पहुंचाया। आरसीबी को 150 रन के स्कोर तक रोका जा सकता था। इसके बाद टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए अक्षर ने कहा कि जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा खेल का पीछा कर रहे होते हैं। 160-170 बराबर स्कोर होता।
पिच को लेकर पटेल ने कहा कि पिच दो गति वाली थी। कुछ गेंद फिसल रहे थे, वहीं कुछ थाम कर बल्ले पर आ रहे थे। इस मैच में दिल्ली के दो खिलाड़ी रनआउट हुए। उस पर अक्षर पटेल ने कहा कि जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो आप खेल में काफी पीछे हो जाते हैं। कुछ भी हो सकता है, लेकिन इतना आगे का नहीं सोचा है।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह स्कोर कम सा ही लग रहा था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और उन्होंने एक के बाद एक शानदार स्पेल के दमपर दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 140 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
यह भी पढ़ें
RCB ने दोहराया साल 2009 और 2016 वाला कमाल, जीत से Points Table में इस नंबर पर पहुंची टीम
RCB की टीम ने जीता लगातार 5वां मैच, चेन्नई सुपर किंग्स समेत इन टीमों की टेंशन बढ़ी