ऑस्ट्रेलिया के लगातार 2 टेस्ट हारने से बुरी तरह भड़का ये दिग्गज, कहा-रोहित शर्मा से सीखो बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-2 से पीछे चल रही है। अब इयान चैपल ने खराब प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ लगाई है।
India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआती दो मैच हारकर गंवाने पड़े हैं। भारतीय स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे टिक ही नहीं पाए। इसके बाद हर तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना हो रही है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ लगाई है।
इयान चैपल ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत में मैदानों पर स्पिनरों के खिलाफ टिके रहने का एकमात्र तरीका स्वीप शॉट का नियमित उपयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में टेस्ट खेलने के लिए एक बल्लेबाज को रन बनाने के लिए अच्छे फुटवर्क की आवश्यकता होती है। नियमित रूप से स्वीप करना अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सही नहीं है और जो कोई भी ऐसा कहता है वह अपनी खुद की राय दे रहा है। एक खिलाड़ी को स्वीप करना आना चाहिए। उन्हें शॉट का उपयोग करना चाहिए, लेकिन अधिकांश के लिए बेहतर तरीके हैं।
'गेंद को देखना है सबसे अहम'
इयान चैपल ने आगे कहा कि कोई भी अच्छा स्पिन गेंदबाज जो गेंद को उछाल देता है, वह लगातार स्वीप करने के खतरों को उजागर कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में यह स्पष्ट होना चाहिए था कि भारत में किस प्रकार की बल्लेबाजी रणनीतियों का उपयोग करने की आवश्यकता है। बारीकी से, गेंद को देखना सबसे अधिक फायदेमंद है। एक बार एक बल्लेबाज थोड़ी भारतीय धीमी पिचों को समझ जाता है, तो वह रन बनाने के लिए बेहतर ढंग से शॉट का चयन करता है। फिर वह स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है।
3 दिनों के अंदर गंवाए दोनों मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैच तीन दिनों के अंदर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 132 रनों से हारा। वहीं, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में भारत से दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवा दिया। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब सीरीज नहीं जीत सकती है, क्योंकि भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा है। उन्होंने दो टेस्ट में भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का भी उदाहरण दिया, जो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सीखने वाली चीज है।
यह भी पढ़े:
सिर्फ 2 विकेट लेते ही कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे अश्विन, टेस्ट क्रिकेट में करेंगे ये कमाल
तूफानी शतक लगाते ही केन विलियमसन ने सहवाग-गांगुली को पछाड़ा, टेस्ट मैच में लगाई Records की झड़ी