A
Hindi News खेल क्रिकेट होली के रंग में डूबे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स, स्मिथ-लाबुशेन ने जमकर उड़ाया गुलाल; वायरल हुई तस्वीरें

होली के रंग में डूबे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स, स्मिथ-लाबुशेन ने जमकर उड़ाया गुलाल; वायरल हुई तस्वीरें

होली के त्योहार पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर गुलाल उड़ाया। इसकी तस्वीरें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शेयर की हैं।

Steve Smith - India TV Hindi Image Source : STEVE SMITH TWITTER Australia Cricketers Play Holi

India vs Australia Test Series: पूरे देश में होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। देशवासियों के साथ ही क्रिकेटर्स ने भी होली का त्योहार शानदार तरीके से मनाया। इनमें भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर जमकर होली खेली, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खेली होली

चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। स्मिथ दूसरे प्लेयर्स के ऊपर रंग फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्मिथ ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि सभी को होली की शुभकामनाएं। इन फोटोज में उनके साथ मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन दिखाई दे रहे हैं।

 

टीम इंडिया के प्लेयर्स मनाई होली 

भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय प्लेयर्स होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली नाचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कप्तान रोहित गुलाल रंग भी उड़ाते हुए दिख रहे हैं। 

टीम इंडिया को हर हाल में चाहिए जीत 

भारत टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन तरीके से की थी। भारत ने सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी करते हुए इंदौर में तीसरे टेस्ट 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंदौर में मिली हार से भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। अब WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। 

Latest Cricket News