A
Hindi News खेल क्रिकेट अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया बड़ा कमाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया बड़ा कमाल

U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को 79 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

IND U19 vs AUS U19- India TV Hindi Image Source : GETTY IND U19 vs AUS U19

IND U19 vs AUS U19 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 79 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जीतने के लिए 254 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 242 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर था, जो इंग्लैंड की टीम ने साल 1998 में बनाया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें: 

ऑस्ट्रेलियाई टीम- 253 रन

इंग्लैंड- 242 रन

न्यूजीलैंड- 241 रन

पाकिस्तान- 230 रन 

भारतीय टीम- 227 रन

इन प्लेयर्स ने किया कमाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर सैम कोनटास बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद हैरी डिक्सन और ह्यू वेइबगेन ने बेहतरीन साझेदारी की। वेइबगेन ने 48 रन और डिक्सन ने 42 रन बनाए। इन प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत नींव दी। इसके हरजस सिंह और ओलीवर पीक ने इस नींव पर रनों का अंबार लगाया। हरजस ने 55 रन और ओलीवर ने 46 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 253 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। 

यह भी पढ़ें: 

ICC U19 WC Final में भारतीय टीम को मिली करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार ट्रॉफी पर किया कब्जा

क्या 'बैजबॉल' का जवाब है ‘बूमबॉल’? किस तरफ इशारा कर रही भारतीय खिलाड़ी की ये बात

Latest Cricket News