A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने जीता चैंपियनशिप का खिताब, तीसरी बार किया ये कारनामा

महिला वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने जीता चैंपियनशिप का खिताब, तीसरी बार किया ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले महिला चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया है। यह लगातार तीसरी बार है जब उनकी टीम ने इसे जीता है।

Australia Cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2025 में किया जाना है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत हाथों में है। वर्ल्ड कप के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के लिए टीमों को आईसीसी चैंपियनशिप की अंक तालिका टॉप 5 में फिनिश करना था। वहीं टीम इंडिया होस्ट होने के कारण पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं इस चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करती है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इस खिताब को जीत लिया है। उनकी टीम ने अंक तालिका में पहले स्थान पर फिनिश किया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किए इतने अंक

आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दौरान सभी टीमों को तीन-तीन मैचों की कुल 8 सीरीज खेलनी थी। जिसके तहत 24 मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपने 24 मैचों का अभियान पूरा कर लिया है और 2022-25 साइकल में उन्होंने 17 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ तीन हार के साथ 39 अंक हासिल किए हैं। इस अंक तालिका में भारतीय महिला टीम उनके लिए खतरा थी, लेकिन भारतीय महिला टीम के सिर्फ पांच मैच बचे हैं। वह अपने बचे हुए पांच मैचों में जीत भी हासिल कर लेते हैं तो भी वह 37 अंक तक ही पहुंच सकेंगी। जो कि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले दो अंक कम होंगे। टीम इंडिया को दो मैच वेस्टइंडीज और तीन मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

न्यूजीलैंड को हराकर जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से अपने नाम किया। सीरीज के तीसरे मुकाबले में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने चैंपियनशिप का खिताब भी जीत लिया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। उनकी टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से पीछे छोड़ा जा सकता है। जिसके कारण उन्हें डायरेक्ट क्वालिफिकेशन नहीं मिलने का खतरा है।

यह भी पढ़ें

Vinod Kambli: विनोद कांबली की हालत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

Year Ender 2024: ओलंपिक मेडल जीतकर भारतीय हॉकी टीम ने रचा था इतिहास, बाद में इस दिग्गज ने ली विदा

Latest Cricket News