A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली पहली जीत

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली पहली जीत

AUS vs SL ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस इंग्लिश ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में सफल रही थी।

AUS vs SL- India TV Hindi Image Source : PTI AUS vs SL

AUS vs SL ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 210 रनों का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये पहली जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत

श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 43.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और सभी विकेट खो दिए। ये हाल तब हुआ, जब श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों के बीच 125 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। पथुम निसंका ने 61 और कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली। इन दो के अलावा केवल चरित असलंका ही 25 रन बनाए पाए, बाकी सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट होकर पवेलियन लौट गए। एडम जेम्पा ने आठ ओवर में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं मिचेल स्टार्क ने दो और पैट कमिंस ने दो दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। 

इन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर डेविड वॉर्नर सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ अपना खाता तक नहीं खोल पाए। लेकिन फिर दो विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्शन और मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी। लाबुशेन ने 40 रन और मार्श ने 52 रनों की पारी खेली। जोस इंग्लिस ने 58 रनों का योगदान दिया। अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 31 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। 

मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

Latest Cricket News