बॉल टेंपरिंग कांड के बाद साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया फिर आमने सामने, कंगारू कप्तान ने छेड़ा नया राग
साल 2018 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में बॉल टेंपरिंग कांड हुआ था। ये दोनों टीमें एक नई टेस्ट सीरीज में एकबार फिर आमने सामने खड़ी है।
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेंपरिंग की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ यह कांड सैंडपेपरगेट के रूप में बदनाम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस कांड के बाद एकबार फिर से टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है। बदनाम केपटाउन टेस्ट की तरह ब्रिस्बेन में शनिवार को शुरू होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में भी दोनों टीमों के कई खिलाड़ी मैदान पर मौजूद होंगे। ऐसी स्थिति में बॉल टेंपरिंग कांड की यादों का एकबार फिर से ताजा हो जाना स्वभाविक है। साउथ अफ्रीका के मौजूदा कप्तान डीन एल्गर ने 2018 में केपटाउन टेस्ट में नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वह गाबा में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की अगुआई करेंगे।
अब बात उतनी नहीं बिगड़ेगी- डीन एल्गर
जब कप्तान एल्गर प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे पहला सवाल 2018 में उस सीरीज के बारे में पूछा गया जिसमें कंगारुओं ने बॉल टेंपरिंग की थी। इस घटना के बारे में बात करते हुए एल्गर ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज अच्छी भावना से खेली जाए। एल्गर ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे भी कुछ आक्रामकता भरे पल होंगे लेकिन उम्मीद करता हूं कि ये उस स्टेज तक नहीं पहुंचे जैसा हमने 2018 में अनुभव किया था। बीते समय में जो हुआ, वो हो चुका है।’’
बॉल टेंपरिंग कांड में क्या हुआ था?
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को 2018 में ‘सैंडपेपरगेट’ कांड ने हिला कर रख दिया था। यह अभी भी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। इस मैच में आस्ट्रेलियाई फील्डर कैमरन बैनक्रॉफ्ट टीवी कैमरा में सैंडपेपर से बॉल को घिसते नजर आए थे जो उनकी पैंट में रखा था। बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की जांच की और उसने अपने तीन खिलाड़ियों को हर तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया। बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया जबकि तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 12 महीने के लिए क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया था। स्मिथ और वॉर्नर आस्ट्रेलियाई लाइन-अप में वापस आ चुके हैं जिसकी अगुआई अब पैट कमिंस कर रहे हैं जो उस मैच में गेंदबाजी कर रहे थे।
अब हम पहले की तरह खराब व्यवहार नहीं करते- कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने शुकवार को कहा, ‘‘हम सभी उससे आगे बढ़ चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि हम अब पहले की तरह व्यवहार करते हैं और यह हमारे लिए कारगर हो रहा है। हम बतौर टीम काफी मजबूत हैं। पिछले 12 महीने हमारे लिए शानदार रहे हैं।’’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है। तीन मैच की यह सीरीज प्रोटियाज के लिए काफी अहम है। अगर उन्हें इस सीरीज में हार मिलती है तो वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में पिछड़ सकते हैं।