IPL में अपनी टीमों को 'धोखा' दे सकते हैं इस देश के खिलाड़ी! अब फंसेगा मामला
IPL 2023 : आईपीएल टीमें पहले से ही अपने प्लेयर्स की चोट से परेशाान हैं, अब ये टूर्नामेंट उस मुकाम पर है, जहां एक एक मैच काफी अहम होने जा रहा है।
IPL 2023 : आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। सभी टीमें अपने करीब आधे मैच खेल चुकी हैं और अब आगे की तैयारी जारी है। इस बीच प्लेऑफ में पहुंचने की रेस जहां और भी रोचक हो रही है, वहीं टीमें अपने प्लेयर्स के चोटिल होने से भी परेशान हैं। दीपक चाहर की बात की जाए या फिर बेन स्टोक्स की। जोफ्रा आर्चर हो या फिर कोई दूसरा खिलाड़ी। टीमों ने जिन प्लेयर्स पर ऑक्शन में मोटी कीमत लगाई थी और उम्मीद की थी कि वे अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे, वे लगातार खेल ही नहीं पा रहे हैं। इस बीच अब एक और ऐसी खबर सामने आई है, जो टीमों के लिए खतरे की घंटी है। सबसे ज्यादा मुश्किल इस बात की है कि अब आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच रहा है, जहां एक एक मैच काफी अहम हो जाएगा। लेकिन इससे पहले पता चला है कि आईपीएल की कुछ टीमों को प्लेऑफ के दौरान दिक्कत हो सकती है।
आईपीएल 2023 के फाइनल के तुरंत बाद खेला जाएगा डब्ल्यूटीसी का फाइनल
दरअसल आईपीएल 2023 खत्म होने के तुरंत बाद ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसमें पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एंट्री कर चुकी हैं। 28 मई को आईपीएल के इस सीजन का फाइनल होगा और सात जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल होना है। इस बीच इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट सामने आई है,जिससे पता चलता है कि हो सकता है कि आईपीएल में जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल रहे हैं, वे आखिर तक आईपीएल में अपनी टीमों के लिए मौजूद न रहें। ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और उसमें चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल भी खेल रहे हैं और अपनी टीम के लिए डब्ल्यूटीसी का फाइनल भी खेलेंगे। इसमें मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे कैमरन ग्रीन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहे जोश हेजलवुड, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे डेविड वार्नर और मिचेल मार्श शामिल हैं। खास बात ये है कि बाकी टीमों के लिए जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, वे तो बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन डेविड वार्नर को तो दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान बनाया हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स का अभी तक का आईपीएल वैसे ही अच्छा नहीं गुजरा रहा है, लेकिन अगर डेविड वार्नर आखिर में टीम का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चले गए तो दिक्कत और भी बढ़ सकती है। हालांकि अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी आईपीएल के फाइनल से पहले ही वापस चले जाएंगे और अगर जाएंगे तो कब तक वे आईपीएल खेलेंगे। ये काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आईपीएल की कौन सी चार टीमें ऐसी होंगी, जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी, सारा कुछ इसी बात पर निर्भर करेगा।
अगले महीने हो सकता है डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया के तो लगभग सारे खिलाड़ी, जो डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेंगे वे आईपीएल खेल ही रहे हैं। ऐसे में देखना ये भी होगा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी क्या आईपीएल समाप्त होने के बाद ही इंग्लैंड जाएंगे या फिर इससे पहले ही रवाना हो जाएंगे। लेकिन अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि अगले महीने की किसी भी तारीख को भारतीय टीम का भी ऐलान बीसीसीआई की ओर से कर दिया जाएगा। इसके बाद जो टीमें प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो जाएंगी, उन टीमों के खिलाड़ी फ्री हो जाएंगे और हो सकता है कि इंग्लैंड रवाना हो जाएं, लेकिन जो टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी, उनके खिलाड़ी आईपीएल का फाइनल खत्म होने के तुरंत बाद डब्ल्यूटीसी के लिए जाएं। हालांकि अभी ये सब कयासबाजी है, पक्के तौर पर तभी कहा जा सकता है, जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या फिर बीसीसीआई की ओर से कुछ ऐलान किया जाए।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिच मार्श, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।