ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल हो सकता है ये खिलाड़ी, टीम के लिए किया बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था, लेकन अब उनकी टीम अब एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
ODI World Cup 2023: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर मेहनत कर रही है। बात करें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में तो इस वक्त वे साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। जहां उनकी टीम वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का भी दौरा करेगी, भारत में वनडे सीरीज के बाद उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। इस टीम में उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा वनडे सीरीज के दौरान उनकी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं।
मार्नस लाबुशेन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा कमाल किया जिसके कारण उनकी टीम को अब शायद अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में उन्हें शामिल करना पड़ सकता है। मार्नस लाबुशेन ने अपने दमपर ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जीत दिलाई है। मार्नस लाबुशेन ने इस मैच में 93 गेंदों पर 90 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को मुकाबला जिताया। इस पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
किस्मत ने दिया मार्नस लाबुशेन का साथ
मार्नस लाबुशेन के लिए उनकी किस्मत ने भी बड़ा साथ दिया। आपको बता दें कि लाबुशेन को ना तो वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड और ना ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की इंजरी के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम क्षण में वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया। लाबुशेन को टीम में तो शामिल कर लिया गया, लेकिन उन्हें पहले वनडे में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। मगर पहले वनडे मैच के दौरान कैमरून ग्रीन को सिर में चोट के कारण लाबुशेन को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर प्लेइंग में मौका मिल गया।
मार्नस लाबुशेन ने कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मिले मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य दिया गया था और उनकी टीम ने चेज के दौरान 93 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे। यहां से मार्नस लाबुशेन ने एक जादुई पारी खेल अपनी टीम को मैच जिता दिया। उनकी इस पारी ने अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट का बड़ी दुविधा में डाल दिया है। मार्नस लाबुशेन के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 31 मैचों में 34.33 की औसत से 927 रन बनाए हैं। लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम लंबे समय से हिस्सा हैं, लेकिन वनडे में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड के आंकड़े, जानें किसका पलड़ा भारी
रवींद्र जडेजा के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड, बन सकते हैं टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज