A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: कोंस्टास को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का आया बयान, कहा - टीम इंडिया के जश्न मनाने का तरीका डराने वाला था

IND vs AUS: कोंस्टास को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का आया बयान, कहा - टीम इंडिया के जश्न मनाने का तरीका डराने वाला था

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल करने के बाद टीम इंडिया के जश्न के तरीके को काफी डराने वाला बताया है, जिसमें पूरी भारतीय टीम ने उनके दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को घेर लिया था।

India vs Australia- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टीम इंडिया के जश्न मनाने के तरीके को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का आया बयान।

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट मैच के 2 दिनों के खेल में अब तक फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला है, जिसमें टीम इंडिया अपनी पहली पारी में जहां 185 रन बनाकर सिमट गई थी तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी भी 181 के स्कोर पर सिमट गई थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे।

इस टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की आखिरी गेंद पर जो कुछ हुआ उसकी चर्चा काफी लंबे समय तक क्रिकेट जगत में देखने को मिलेगी। दरअसल पहले दिन की आखिरी गेंद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह से गेंद फेंकने से ठीक पहले कुछ कहा जिसको लेकर दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली। वहीं इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल कर लिया और फिर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने जिस तरह से जश्न मनाया उसे देख सभी हैरान जरूर थे जिसपर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का बयान सामने आया है।

मैंने कोंस्टास से ड्रेसिंग रूम में आने के बाद उनसे बात की

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के जश्न मनाने के तरीके को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जब कोंस्टास ड्रेसिंग रूम के अंदर आए तो मैंने उनसे बात की और पूछा कि क्या वह ठीक हैं। टीम इंडिया ने जिस तरह से विकेट लेने के बाद जश्न मनाया था वह साफतौर पर काफी डराने वाला था। ये खेल के नियमों में था और मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा लेकिन विरोधी टीम के नॉन-स्ट्राइक पर खड़े प्लेयर के चारों तरफ इकट्ठा होना ठीक नहीं है। हमारे लिए अपने खिलाड़ी की मानसिक स्थिति को ठीक रखना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि वह मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।

आईसीसी के एक्शन नहीं लेने पर भी मैकडोनाल्ड ने जताई नाराजगी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि टीम इंडिया के इस तरह से जश्न मनाने के तरीके पर आईसीसी की तरफ से कोई एक्शन ना लेना ये भी दर्शाता है कि उन्होंने इसे ठीक माना है और भविष्य के लिए इस तरह के मामलों को लेकर भी एक सीमा तय कर दी है क्योंकि आईसीसी की तरफ से उन्हें किसी तरह की सजा नहीं दी गई। बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में सैम कोंस्टास 23 रनों की पारी खेलने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने दमदार दोहरा शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली भी हो गए पीछे

SA vs PAK: केपटाउन में पाकिस्तान के नाम जुड़ा खराब रिकॉर्ड, पिछले 4 सालों में तीसरी बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News