A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: भारत से मिली हार के बाद कप्तान कमिंस का पहला रिएक्शन आया सामने, बताया कहां हो गई चूक

IND vs AUS: भारत से मिली हार के बाद कप्तान कमिंस का पहला रिएक्शन आया सामने, बताया कहां हो गई चूक

IND vs AUS: भारत से पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पैट कमिंस ने भारतीय गेंदबाजों की तरीफ की है।

IND vs AUS, India vs Australia, Border Gavaskar Trophy- India TV Hindi Image Source : PTI पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य खिलाड़ी

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दिया। इस हार के साथ ही कंगारू टीम चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस हार के साथ WTC के पॉइंट्स टेबल पर भी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत से 132 रनों और इनिंग से मिली हार के बाद इस बात को माना कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी का डटकर सामना नहीं किया।

क्या बोले कमिंस

कमिंस से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने कहां गलती की तो उन्होंने कहा कि ‘‘जानना मुश्किल है। अगले कुछ दिनों में इसकी समीक्षा होगी। मुझे लगता है कि हर कोई स्पष्ट योजना के साथ आया था।’’ कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘चुनौती यही थी कि डटकर सामना किया जाए और सक्रिय रहा जाए। अगले कुछ दिनों में इसी पर बातचीत होगी। हमने काफी मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया।’’

ऐसे नहीं बनेगा काम - कमिंस

कमिंस इस बात को लेकर काफी स्पष्ट थे कि उनकी टीम का रक्षात्मक खेल भारतीय पिचों में उन्हें मदद नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को देखा, उन्होंने कभी कभार गेंदबाजों पर दबाव बनाया था। मुझे लगता है कि इसमें थोड़े साहस की जरूरत होती है, पर यह करने के बजाय कहना आसान है। अगर आप अच्छे गेंदबाज की लगातार गेंदों का सामना कर रहे हो तो आप इनमें से किसी एक पर आउट हो जाओगे। इस हफ्ते इस पर चर्चा होगी।’’

एक ही सेशन में निपट गई कंगारू टीम

कमिंस से जब पूछा गया कि उनकी टीम एक ही सेशन में ऑलआउट हो गई तो उन्होंने इस पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में खेलते हैं तो मैच जल्दी जल्दी आगे बढ़ता है। अगर आपने दबाव बनाया हो तो यह अच्छी चीज है। लेकिन अगर आप पिछड़ रहे हो तो यह सचमुच काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हम पर दबाव बनाया और अगली बार हमें उनसे निपटने का तरीका ढूंढना होगा।’’ आपको बता दे कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 91 रन पर ऑलआउट कर दिया था।

Latest Cricket News