A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत, 10 ओवर में ही चेज किया इतने रन का टारगेट

T20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत, 10 ओवर में ही चेज किया इतने रन का टारगेट

AUS vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना पहला वॉर्म-अप मैच नामीबिया के खिलाफ खेला। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को एकतरफा जीत मिली। टीम की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर रहे।

australia beat namibia- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में AUS की धमाकेदार जीत

T20 World Cup 2024 Warm Up Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेन इवेंट से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। बता दें वॉर्म-अप मैच 27 मई से 1 जून अमेरिका, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाने हैं। वर्ल्ड कप से पहले कुल 16 वॉर्म-अप मैच होंगे। इस इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना पहला वॉर्म-अप मैच नामीबिया के खिलाफ खेला। दोनों टीमों के बीच ये मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। 

वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी

इस वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मिचेल मार्श का ये फैसला सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के सामने नामीबिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी। इस दौरान जन ग्रीन ने नामीबिया की टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। एडम जम्पा ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए और 2 विकेट हासिल किए। 

10 ओवर में ही चेज किया टारगेट 

ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान ऑस्ट्र्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़ी पारी खेली। वह 21 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, कप्तान मिचेल मार्श ने 18 रन बनाए। टिम डेविड ने भी 23 रनों का योगदान दिया। 

दोनों टीमों के स्क्वॉड- 

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन , नाथन एलिस। 

नामीबिया टीम: माइकल वैन लिंगेन, निकोलास डेविन, जेपी कोट्ज, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, डेविड विसे, जान फ्राइलिन्क, जेन ग्रीन, मालन क्रूगर, बर्नार्ड शोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगामेनी, बेन शिकोंगो, रूबेन ट्रम्पेलमैन, डायलन लीचर, पीटर-डैनियल ब्लिग्नौट, जैक ब्रासेल।

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की तैयारियों को बड़ा झटका, ऐसे-कैसे भारत से कर पाएंगे सामना

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हो रहे ये 2 काम, अभी तक नहीं हुआ था ऐसा

Latest Cricket News