A
Hindi News खेल क्रिकेट Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया के निशाने पर अगले दो वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया के निशाने पर अगले दो वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का अपना खिताब बचाने में नाकाम रही और सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई।

Australia cricket team, cricket australia- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

Australia Squad: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद अपने अगले मिशन में जुट गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसी के तहत आगामी दो सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है और उसके बाद इंग्लैंड से वनडे सीरीज में भिड़ना है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद अहम होने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी के सभी मुकाबले जीतने होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को फिर से टीम में शामिल किया है।

हैरिस की वापसी

हैरिस ने इस साल की शुरुआत में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था लेकिन इसके बाद वह श्रीलंका और पाकिस्तान दौरे से बाहर रहे। हालांकि उनके हालिया प्रदर्शन के बाद उन्हें डेविड वॉर्नर के जोड़ीदार के तौर पर फिर से मौका मिला है। उनके अलावा टीम में कोई अधिक बदलाव नहीं हुआ है और इस साल एशेज में खेल चुके 13 खिलाड़ियों पर ही चयनकर्ताओं ने दोबारा से भरोसा जताया है।

फिंच की जगह लेंगे हेड

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है। आरोन फिंच के संन्यास के बाद यह पहला मौका होगा जब तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 14 खिलाड़ियों वाले स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया है और पाकिस्तान-श्रीलंका दौरे पर खेलने वाली टीम ही खेलती नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी तैयारी अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

Latest Cricket News