A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने T20 और ODI सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन बड़े प्लेयर्स को कर दिया गया ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया ने T20 और ODI सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन बड़े प्लेयर्स को कर दिया गया ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया की टीम को सितंबर महीने में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर वह दोनों टीमों के खिलाफ 3-3 मैचों की टी20 सीरीज के अलावा इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। इस दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है।

Mitchell Marsh And Pat Cummins- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को सितंबर के महीने में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम पहले स्कॉटलैंड का दौरा करेगी जहां पर वह 3 मैचों की टी20 सीरीज मेजबान टीम के खेलेगी। वहीं इसके बाद उसे इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 और आखिर में 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इन सीरीजों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें पहली बार बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले कूपर कोनोली को टम में शामिल किया गया है। इसके अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्क को टी20 टीम के साथ वनडे टीम में भी जगह दी गई है।

पैट कमिंस को दिया गया आराम, स्टार्क-मैक्सवेल सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐलान की गई टीम में मिचेल मार्श टी20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज में भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। वहीं पैट कमिंस को इस पूरे दौरे से आराम दिया गया है ताकि वह इसके बाद शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई समर के लिए पूरी तरह से फ्रेश रह सकें। वहीं मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा रहने वाले एश्टन एगर और मैथ्यू वेड को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है जबकि डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ संन्यास ले लिया था।

कूपर कोनोली को लेकर बात की जाए तो उन्होंने घरेलू स्तर पर 15 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2022-23 के बिग बैश लीग सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए शानदार तेज पारी खेली थी और वह साथ ही बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं।

स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलिया का स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच - 4 सितंबर, एडिनबर्ग के मैदान पर
  • दूसरा मैच - 6 सितंबर, एडिनबर्ग के मैदान पर
  • तीसरा मैच - 7 सितंबर, एडिनबर्ग के मैदान पर

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का शेड्यूल

  • पहला मैच - 11 सितंबर, साउथैम्प्टन
  • दूसरा मैच - 13 सितंबर, कार्डिफ
  • तीसरा मैच - 15 सितंबर, मैनचेस्टर

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम

  • पहला मैच - 19 सितंबर, नॉटिंघम
  • दूसरा मैच - 21 सितंबर, लीड्स
  • तीसरा मैच - 24 सितंबर, चेस्टर ली स्ट्रीट
  • चौथा मैच - 27 सितंबर, लॉर्ड्स, लंदन
  • पांचवां मैच - 29 सितंबर, ब्रिस्टल

ये भी पढ़ें

IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

पहले नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान को पीछे करके बनाया ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Latest Cricket News