Australia announce squad for T20I series: इस साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाने हैं, जो वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर आयोजित होंगे। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक टीम ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। इस टीम का कप्तान लंबे समय बाद बतौर खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आएगा।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपनी आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिच स्टार्क के साथ-साथ बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की टी20 टीम में वापसी हुई है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस सीरीज में टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे। ऐसे में पैट कमिंस बतौर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान कौन करेगा ये अभी साफ नहीं हो सका है।
टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर टीम से बाहर
जेसन बेहरेनडोर्फ इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। जेसन बेहरेनडोर्फ को पिछले हफ्ते ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड समारोह में ऑस्ट्रेलिया का पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। वहीं, सीन एबॉट को भी टीम से बाहर किया गया है। इन दोनों गेंदबाजों की जगह पैट कमिंस और मिच स्टार्क ने ली है। दूसरी ओर डेविड वॉर्नर भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:
मिशेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: विराट कोहली क्या तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे? कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बात
IND vs ENG: शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानें सीरीज के आने वाले मैच में खेलेंगे या होंगे बाहर
Latest Cricket News