भारतीय महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफीशियल टेस्ट मैच में 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम को जीत हासिल करने के लिए 289 रनों का टारगेट मिला था जिसमें आखिरी दिन उन्हें 140 रनों की और दरकार थी और उनके हाथ में सिर्फ 4 विकेट थे। राघवी बिष्ट और उमा छेत्री की जोड़ी ने मिलकर स्कोर को 210 रनों तक पहुंचाने के साथ मुकाबले को रोमांचक बना दिया था लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस साझेदारी को तोड़ने के साथ भारतीय टीम की पारी को 243 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसी के साथ भारतीय महिला ए टीम का ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा हार के साथ खत्म हो गया।
राघवी बिष्ट और उमा छेत्री ने मिलकर जगाई उम्मीद लेकिन मैच नहीं कर पाईं खत्म
गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेले जा रहे इस अनऑफीशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ए टीम की दूसरी पारी 260 रनों के स्कोर पर सिमटी थी, जिससे वह भारतीय महिला ए टीम को इस मुकाबले में 289 रनों का बड़ा टारगेट देने में सफल हो सकी थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय महिला ए टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 131 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से उमा छेत्री और राघवी बिष्ट ने पारी को संभाला और 7वें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी करने के साथ मुकाबले को रोमांचक बना दिया। 210 के स्कोर पर भारतीय महिला ए टीम को उमा छेत्री के रूप में 7वां झटका लगा जो 80 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलने में सफल हो सकीं।
ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम इस साझेदारी को तोड़ने के साथ पूरी तरह से मैच में वापसी की और 212 के स्कोर पर उन्होंने 8वां झटका भारतीय टीम को राघवी बिष्ट के रूप में दिया जो 102 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद 219 के स्कोर पर 9वां झटका मन्नत कश्यप के रूप में लगा। सायली सटघारे ने प्रिया मिश्रा के साथ मिलकर स्कोर 243 रनों तक तो पहुंचा दिया लेकिन वह टीम को इस मैच में 45 रनों की हार से बचा पाने में कामयाब नहीं हो सकी।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 7 में से सिर्फ एक मुकाबले में मिली जीत
मिनू मानी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलने पहुंची भारतीय महिला ए टीम ने सबसे पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जिसमें उन्हें तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद उन्हें तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलने का मौका मिला और इसके तीसरे मैच को भारतीय महिला ए टीम जीतने में जरूर सफल हो सकी थी। दौरे के आखिरी में उन्हें चार दिवसीय अनऑफीशियल टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
ENG vs SL: महज चौथे टेस्ट में तीसरा शतक, इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाया तहलका
खतरे में आया इस खिलाड़ी का करियर? बोर्ड जल्द लेगा कोई बड़ा फैसला
Latest Cricket News