A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ए ने अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए किया टीम का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज की 5 साल बाद वापसी

ऑस्ट्रेलिया ए ने अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए किया टीम का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज की 5 साल बाद वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 5 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो रही है।

Australia A- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया ए क्रिकेट टीम के कप्तान जैक एडवर्ड्स के साथ रोहित शर्मा

इंग्लैंड लायंस की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इंग्लैंड लायंस ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ इस महीने के आखिर में एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलेगी। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान हो गया है। न्यू साउथ वेल्स (NSW) के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को 30 जनवरी से सिडनी में होने वाले आगामी चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की 12 सदस्यीय युवा टीम का कप्तान बनाया गया है। यह पहली बार होगा जब एडवर्ड्स ऑस्ट्रेलिया ए का प्रतिनिधित्व करेंगे, उन्होंने अपने सभी 37 फर्स्ट क्लास मैच न्यू साउथ वेल्स (NSW) के लिए खेले हैं, जिसमें उनका बल्ले से औसत 28.21 और गेंद से 26.69 रहा है। ऑस्ट्रेलिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी तक अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जाएगा।

5 साल बाद हुआ कमबैक

ऑस्ट्रेलिया ए टीम में दो अन्य तेज गेंदबाज आलराउंडर आरोन हार्डी और विल सदरलैंड भी शामिल हैं। हार्डी ऑस्ट्रेलिया ए टीम के एकमात्र सदस्य हैं जो ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी हैं। हालांकि पिछले साल रेड बॉल क्रिकेट में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद इस साल समर में उन्होंने केवल एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, लेकिन उन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शतक बनाया है। 31 साल के कर्टिस पैटरसन को भी 2020 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ए टीम में वापस बुलाया गया है और वह टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

सिलेक्टर्स ने युवाओं पर जताया भरोसा

ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर्स ने युवाओं पर जोर दिया है और अक्टूबर और नवंबर में भारत ए के साथ दो चार दिवसीय मैचों में खेलने वाली टीम के केवल पांच खिलाड़ियों को ही टीम में रखा है। इनमें जॉर्डन बकिंघम, फर्गस ओ'नील, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली और ब्रेंडन डोगेट को एक और मौका दिया गया है। मार्कस हैरिस, जिमी पीरसन और नाथन मैकएंड्रू को टीम में जगह नहीं दी गई। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी नहीं चुना गया है। कैमरून बैनक्रॉफ्ट बीबीएल में कंधे की हड्डी टूटने के कारण चोटिल हो गए हैं। माइकल नेसर, जिन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम इस प्रकार है: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, ब्रेंडन डोगेट, जॉर्डन बकिंघम, जेडन गुडविन, आरोन हार्डी, फर्गस ओ'नील, कर्टिस पैटरसन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), कोरी रोचिसोली, विल सदरलैंड, टिम वार्ड। 

यह भी पढ़ें:

IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

सभी टीमों के स्क्वॉड का हो गया ऐलान, जानें किसके हाथ में टीम इंडिया की कमान

Latest Cricket News