A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: भारत के इन 2 खिलाड़ियों से डर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम! दूसरे टी20 से पहले सामने आया ये बयान

IND vs AUS: भारत के इन 2 खिलाड़ियों से डर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम! दूसरे टी20 से पहले सामने आया ये बयान

IND vs AUS 2nd T20I: टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने बड़ा बयान दिया है। जेसन बेहरेनडोर्फ सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे।

IND VS AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 2nd T20I Match: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 26 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरे मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने बड़ा बयान दिया है। जेसन बेहरेनडोर्फ ने टीम इंडिया के उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनपर हावी होना बेहद मुश्किल है। 

इन खिलाड़ियों से डर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम!

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने दूसरे टी20 मैच से पहले स्वीकार किया है कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों पर हावी होना बेहद मुश्किल है। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में बेहरेनडोर्फ ऑस्ट्रेलिया के अकेले गेंदबाज थे जिन्होंने बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। 

पहले टी20 मैच के हीरो रहे किशन-सूर्या 

भारत ने पहले टी20 में 209 रन का लक्ष्य हासिल करके सीरीज में शुरुआती बढ़त बनाई थी। इस मैच में सूर्यकुमार और किशन ने अर्धशतक लगाए थे। बेहरेनडोर्फ से पूछा गया कि वह इन दो खिलाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए क्या रणनीति अपनाएंगे, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं किसी दूसरे को गेंद सौंप दूंगा। बेहरेनडोर्फ ने दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उनसे एक कदम आगे रहने की कोशिश की जा सकती है और ऐसा करना कई बार मुश्किल होता है। हो सकता है कि गति, लाइन और लेंथ में बदलाव को लेकर हम जो कर सकते हैं वह करें। 

अपने गेम प्लान पर दिया बड़ा बयान 

बेहरेनडोर्फ का गेम प्लान पहले छह ओवरों में विकेट हासिल करके विरोधी टीम को दबाव में लाना है। बेहरेनडोर्फ ने कहा कि मैं भाग्यशाली रहा कि जब भी मैं भारत में खेला तब गेंद स्विंग हो रही थी। इसलिए मैं अपने मजबूत पक्ष के साथ ही गेंदबाजी करता रहा हूं और मेरा प्रयास गेंद को स्विंग कराकर पावरप्ले में विकेट लेना रहा है। मैं ऐसा करने में सक्षम हूं। बता दें बेहरेनडोर्फ आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने इस साल इस टूर्नामेंट के 12 मैच में 14 विकेट लिए थे। 

(INPUT- PTI)

ये भी पढ़ें

IND vs AUS दूसरे टी20 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर! मैच का मजा हो सकता है किरकिरा

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने वापसी का ठोका दावा, 10 ओवर में झटक दिए इतने विकेट

Latest Cricket News