कैनबरा। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के बाद महिला टीम का जलवा कायम है। अब ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम गुरूवार को बहुप्रारूपीय सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को हराकर महिला एशेज अपने पास रखने में कामयाब रही। इंग्लैंड को एशेज जीतने के लिये सभी तीनों वनडे में जीत की जरूरत थी लेकिन उसे कैनबरा में पहले वनडे में 27 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिये उसे 206 रन बनाने थे लेकिन टीम 178 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 8-4 अंक की बढ़त बना ली जिससे उसे पराजित नहीं किया जा सकता है। बचे हुए दो वनडे में विजेता टीम को दो-दो अंक मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14 से एशेज सीरीज बरकरार रखी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा था। वहीं तीन T20 मैचों में से केवल एक ही पूरा हो सका था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम बचे हुए दो वनडे जीतकर अब भी सीरीज ड्रा करा सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने पुरूष एशेज सीरीज भी जीती थी।
(With Bhasha inputs)
Latest Cricket News