AUS vs SCO Dream 11 Prediction: टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी का एक अहम मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच स्कॉटलैंड के लिए बेहद अहम है। इस मैच का आयोजन रविवार 16 जून को सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। यह टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से शुरू होने वाला है।
सुपर 8 पर स्कॉटलैंड की निगाहें
स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया को हराते ही सुपर 8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। इस मामले में गत चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। स्कॉटलैंड के पास इस वक्त तीन मैचों में पांच अंक हैं, और इंग्लैंड अगर शनिवार को नामीबिया को हरा देता है तो बेहतर नेट रन रेट के साथ वह बराबरी कर लेगा, लेकिन फिर भी स्कॉटलैंड के पास उन्हें पीछे करने का मौका रहेगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया पहले ही ओमान, इंग्लैंड और नामीबिया को हराकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 दौर के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ऐसे में उनके ऊपर किसी तरह का दबाव नजर नहीं आ रहा है। अब हम आपको इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम बताने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड ड्रीम 11 टीम - विकेटकीपर: मैथ्यू वेड, मैथ्यू क्रॉस
- बल्लेबाज: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुन्से, ब्रैंडन मैकमुलेन
- ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन
- गेंदबाज: मिचेल स्टार्क
कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान: रिची बेरिंगटन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड
स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग 11: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड के लिए जरूरी है AUS vs SCO मुकाबला, जानें कैसी होगी इस मैच की पिच
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले आया भारतीय टीम के हेड कोच का बयान, कहा - फील्डिंग और फिटनेस पर हम...
Latest Cricket News