A
Hindi News खेल क्रिकेट फखर जमान के बाद अब पाकिस्तानी कप्तान ने भी किया बाबर आजम को सपोर्ट, कह दी ये बड़ी बात

फखर जमान के बाद अब पाकिस्तानी कप्तान ने भी किया बाबर आजम को सपोर्ट, कह दी ये बड़ी बात

PAK vs AUS: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबर आजम पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY शान मसूद और बाबर आजम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान आखिरी दो टेस्ट मैच से भी उन्हें पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान उनके सपोर्ट में आए तो थे और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। अब पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद भी बाबर आजम के सपोर्ट में आ गए हैं। शान मसूद ने बाबर आजम का समर्थन किया है। पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान का मानना ​​है कि बाबर को ब्रेक मिलने से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी फॉर्म वापस पाने में मदद मिलेगी।

शान मसूद ने कही ये बात

मसूद ने बीबीसी स्टंप्ड रेडियो कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है। मैं यह कहने वाला कोई नहीं हूं कि उसका कोई भविष्य नहीं है। उसमें टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक बनने के लिए हर गुण है। वह हमेशा रैंकिंग में टॉप पर रहते हैं। कभी-कभी लोगों को ब्रेक की जरूरत होती है। मसूद ने कहा कि मुझे लगता है कि इस ब्रेक से उसे बहुत फायदा होगा और वह एक मजबूत खिलाड़ी बनकर वापस आएंगे। कभी-कभी बाहर होने और आराम करने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और बहुत कुछ सहा है, और वह हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने वाले मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहेंगे।

बाबर आजम के लिए अहम है ये सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज बाबर आजम के लिए काफी अहम होने वाली है। बाबर आजम ने अपना आखिरी वनडे शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ मई 2023 में जड़ा था। यह सीरीज टीम में उनकी जगह तय करेगी। बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका खराब फॉर्म अभी भी जारी है। फैंस को डर इस बात का है कि उनका टेस्ट क्रिकेट वाला खराब फॉर्म वनडे और टी20 में भी ना देखने को मिले। पाकिस्तान की टीम अपना पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 नवंबर से खेलेगी।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स का दिखा ऐसा जादू, टूट गया 55 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs NZ: आर अश्विन ने लपका दमदार कैच, गुस्से में आए नजर; देखें VIDEO

Latest Cricket News