हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान, ODI इतिहास में दोहराया शोएब अख्तर का करिश्मा
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान ने वनडे सीरीज जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया। 3 मैचों की वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की।
AUS vs PAK ODI Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बड़ा कारनामा कर दिया है। पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा करते हुए 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली ODI सीरीज जीतने का बड़ा करिश्मा कर दिया। पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने 8 विकेट से बाजी मारी और 2002 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीत ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट यानी तीनों फॉर्मेट में सिर्फ दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में साल 2002 में वनडे सीरीज 2-1 से जीतने का बड़ा कारनामा किया था।
हारिस रऊफ ने किया बड़ा कारनामा
3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त पलटवार करते हुए एडिलेड ओवल में दूसरा वनडे मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को पूरी टीम को महज 163 रनों पर ढेर करने में अहम योगदान अदा किया था। इस मैच में हारिस ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद तीसरे वनडे में हारिस रऊफ ने 7 ओवर में महज 24 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें सीरीज में 10 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
हारिस रऊफ ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के साथ ही पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का बड़ा कारनामा दोहरा दिया। दरअसल, हारिस रऊफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे सीरीज में शोएब अख्तर के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले शोएब अख्तर ने साल 2002 में ये कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज
- 2002 - शोएब अख्तर
- 2024 - हारिस रऊफ*
यह भी पढ़ें:
मगरमच्छों का निवाला बनने से बाल-बाल बचा महान क्रिकेटर, 'दुश्मन' टीम के खिलाड़ी ने बचाई जान